तृणमूल पार्षद का दावा : कई साल पहले का है वीडियो, बदनाम करने की कोशिश कर रही भाजपा
प्रतिनिधि, बैरकपुर.
टीटागढ़ नगरपालिका के दो नंबर वार्ड के तृणमूल कांग्रेस के पार्षद राजेंद्र सोनकर का एक अश्लील डांस करते हुए सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसे लेकर विरोधी उन पर कटाक्ष कर रहे हैं. हालांकि प्रभात खबर उक्त वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है. वायरल वीडियो में तृणमूल पार्षद को गणेश पूजा में एक थर्ड जेंडर प्रतिनिधि के साथ अश्लील इशारों के साथ डांस करते हुए देखा जा रहा है. उधर, तृणमूल पार्षद का दावा है कि यह वीडियो वर्षों पुराना है. उन्हें बदनाम करने के लिए इसे इस समय वायरल किया गया है.
टीटागढ़ नगरपालिका के वार्ड नंबर दो के तृणमूल पार्षद राजेंद्र सोनकर को इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि वह हल्के बैंगनी रंग का कुर्ता पहने हुए हैं. वहां कई अन्य युवक भी उनके साथ हैं. साथ ही थर्ड जेंडर के कई अन्य लोग भी हैं. मौके पर अश्लील डांस चल रहा है. तृणमूल पार्षद को अश्लील हाव-भाव के साथ वीडियो में नाचते देखा जा रहा है. उनके साथ मौजूद एक युवक के हाथों में रुपये भी दिखायी दे रहे हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो गया है. दावा किया जा रहा है कि वीडियो इसी साल संपन्न हुई गणेश पूजा का है.
हालांकि, तृणमूल पार्षद ने कहा है कि यह वीडियो पुराना है. इस संबंध में पूछे जाने पर तृणमूल पार्षद राजेंद्र सोनकर ने दावा किया है कि यह वीडियो आजकल का नहीं है. काफी पुराना है. चुनाव से पहले उन्हें बदनाम करने की कोशिश हो रही है. इसीलिए पुराना वीडियो वायरल किया गया है. यह सब भाजपा की साजिश है. कुछ लोग उन्हें बदनाम करने के लिए ऐसा कर रहे हैं.
इधर, भाजपा नेता का कहना है कि यही तृणमूल का कल्चर है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

