पहाड़कट्टा.सीमांचल न्याय यात्रा कार्यक्रम के तहत बुधवार को एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी पोठिया पहुंचे. जहां उन्होंने कर्बला मैदान पोठिया और तैयबपुर चौक पर नुक्कड़ सभा को संबोधित किया. ओवैसी को सुनने के लिए प्रखंड के विभिन्न पंचायतों से सैकड़ों लोगो की भीड़ इक्कट्ठा हुई. दूसरी तरफ विधानसभा चुनाव ने एमआईएम की दावेदारी के लिए अधिवक्ता शम्स आगाज और प्रदेश कोषाध्यक्ष मो इशहाक आलम के समर्थक दर्जनों वाहनों से सभा स्थल पर पहुंचे. एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए कहा कि सीमांचल में बिना रिश्वत दिए कोई भी काम नहीं होता. भ्रष्टाचार चरम पर है. इसलिए यहां के गरीब परेशान है और भारत के प्रधानमंत्री दिल्ली से बोलते है कि ना मैं खाऊंगा और ना खाने दूंगा, मगर बिहार में मेरे लोग खा सकते है और लूट-खसौट कर सकते है. उन्होंने कहा कि किसी भी सरकारी कार्यालय में जाने से वहां भ्रष्टाचार का आम बाजार लग चुका है. भ्रष्टाचार के खात्मे और सीमांचल के इंसाफ की लड़ाई लड़ने के लिए एमआईएम आगे बढ़ी है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के द्वारा वक्फ में संशोधन कर नया कानून बनाने का मकसद है कि बिहार में मस्जिदों और ईदगाहों की जमीन को मुसलमानों से छीन लेना. खानकाओं को वीरान कर देना. लोकसभा में पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित साह के सामने वक्फ कानून को काला कानून अगर किसी ने कहा है तो वह असदुद्दीन ओवैसी है. उन्होंने कहा कि एमआईएम समाज को तोड़ने का नही बल्कि भारत के संविधान को मजबूत बनाने की बात करती है. उन्होंने कहा कि इस विधानसभा चुनाव में हम इस बात को पूरा कर के दिखाएंगे कि वोट भी हमारा होगा और राज भी हमारा होगा. सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी ने कहा की जल्द ही सीटों से उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी जायेगी. नुक्कड़ सभा को प्रदेश अध्यक्ष सह विधायक अख्तरुल ईमान, प्रदेश कोषाध्यक्ष इशहाक आलम, युवा नेता अधिवक्ता शम्स आगाज, पुर्व जीप अध्यक्ष मो तसीरउद्दीन, गुलाम मुक़्तदा, जफीर आलम, मो जमशेद आलम, मो जमील ने भी संबोधित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

