दुर्गा पूजा में सड़कों को मोटरेबल करने के जिला प्रशासन व निगम का दावा खोखला भूसा गली-बड़ा बाजार मार्ग सहित शहर के दर्जन भर स्थानों पर कहीं नाला, तो कही सड़क का निर्माण किया जा रहा मुंगेर. मुंगेर के जिलाधिकारी व नगर निगम प्रशासन ने दुर्गा पूजा में शहर की सड़कों को मोटरेबल बनाने का दावा किया था. सड़कें तो मोटरेबल नहीं हो पायी, लेकिन जो सड़क थी उसे भी निर्माण कराने के नाम पर दुर्गा पूजा से पहले उखाड़ कर वहां मिट्टी, बालू, गिट्टी गिरा कर छोड़ दिया. इस कारण माता दुर्गा के भक्तों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. क्योंकि उस पर पैदल चलना भी मुश्किल है. मुंगेर नगर निगम पूरी तरह से ठेकेदार राज में चल रहा है. तभी तो नवरात्रा शुरू होने से ठीक पहले शहर के कई क्षेत्राें में सड़कों को निर्माण के नाम पर तोड़ दिया गया. नाला निर्माण को लेकर सड़क में गड्ढे कर दिये गये. शहर के वार्ड संख्या-42 महद्दीपुर ब्रह्मटोला की चलने लायक सड़क को ठेकेदार ने उखाड़ दिया. संवेदक ने सड़क का निर्माण तो नहीं किया, लेकिन जगह-जगह सड़क समतल करने के लिए मिट्टी गिरा कर उसका ढेर जरूर लगा दिया. इस कारण माता के भक्तों को काफी परेशानी हो रही है. क्योंकि महद्दीपुर की एक बड़ी आबादी का यही मुख्य मार्ग है और इसी को पार कर बाजार जाने के साथ ही दुर्गा मंदिरों में पूजा-अर्चना करने के लिए जाते है. यह सिर्फ महद्दीपुर ब्राह्मण टोला की ही समस्या नहीं है. भूसा गली-बड़ा बाजार मार्ग सहित शहर के दर्जन भर स्थानों पर कहीं नाला तो कही सड़क का निर्माण किया जा रहा है. सभी योजना अधूरा है और निर्माण सामग्री सड़क पर गिराने से उसके ढेर लग गये है. इस कारण स्थानीय लोग खासकर श्रद्धालुओं को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है. विदित हो कि नगर निगम प्रशासन ने दावा किया था कि दुर्गा पूजा में जिन सड़कों का निर्माण नहीं हो पाया है, या तो उसकी मरम्मती करायी जायेगी अथवा उसको मोटरेबल कर चलने लायक बनाया जायेगा, लेकिन सड़कों की जो स्थिति देखने को मिल रही है, वह निगम के दावों की पोल खोल दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

