18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पांच लाख की लागत से भव्य काल्पनिक पंडाल का निर्माण

सिल्वर जुबली पर मां दुर्गा पूजा समिति भव्य आयोजन की तैयारी में जुटा

सिल्वर जुबली पर मां दुर्गा पूजा समिति भव्य आयोजन की तैयारी में जुटा

राजकमल तिवारी, गढ़वा

बिशुनपुर (नवादा मोड़) की मां दुर्गा पूजा समिति अपनी स्थापना का 25वां वर्ष पूरा कर रही है. समिति इस साल रजत जयंती (सिल्वर जुबली) मना रही है. आयोजन को भव्य और यादगार बनाने की तैयारी समिति के सदस्य सक्रियता के साथ कर रहे हैं. इस बार दुर्गा पूजा में लगभग पांच लाख रुपये की लागत से पूजा पंडाल का निर्माण कराया जायेगा. इसके लिए कोलकाता से कारीगर बुलाये गये हैं. समिति के सदस्यों के मुताबिक पंडाल का प्रारूप किसी विशेष मंदिर पर आधारित नहीं है, बल्कि इंटरनेट पर मिले एक आकर्षक डिजाइन पर सभी सदस्यों की सहमति बनी है और उसी पर कार्य किया जा रहा है.

जागरण और प्रवचन का होगा आयोजन

रजत जयंती वर्ष पर समिति ने आकर्षक पूजा पंडाल के साथ भक्ति का बेहतर वातावरण बनाने के लिए प्रवचन कार्यक्रम का आयोजन भी तय किया है. वहीं, नवरात्र की अष्टमी तिथि पर जागरण का आयोजन किया जायेगा. आयोजन की सफलता के लिए सभी सदस्य पूरी निष्ठा और सक्रियता के साथ जुटे हुए हैं.

सुखबीर पाल है समिति के अध्यक्ष

मां दुर्गा पूजा समिति ने आयोजन को भव्य बनाने को लेकर सक्रियता के साथ कार्य कर रहा हैं ,इसे लेकर इस साल के लिए कमेटी का गठन किया है. इसमें सुखबीर पाल को अध्यक्ष, अखिलेश कुमार जायसवाल को उपाध्यक्ष, सुधीर पांडे सचिव ,ललन सोनी उप सचिव, रोशन देव, रंजीत कुमार, मंदिर कुमार, संजय गुप्ता व बडू गुप्ता को कोषाध्यक्ष, प्रदीप कुमार व सूरज कश्यप को मीडिया प्रभारी, विकास कुमार ( छतरपुर), अनिल सोनी सह मीडिया प्रभारी राहुल जायसवाल को कार्यकारी अध्यक्ष, बजरंगी पाल, अजीत कुमार चंद्रवंशी ( छोटू ) को कार्यकारी उपाध्यक्ष बनाया गया हैं. इसके अलावा संरक्षक मंडल में रामचंद्र ठाकुर, अनिरुद्ध प्रसाद सोनी, प्रभु नंदन तिवारी, रघुपति सिंह, विश्वनाथ सिंह, परशुराम महतो राम नारायण दुबे को रखा गया है. जबकि समिति के सदस्य के रूप में सुशील पांडेय, सत्यनारायण कश्यप, छोटू सिंह, संजय सिंह, गौतम कश्यप, राजेश चौधरी, हिमांशु केसरी, लव कुश विश्वकर्मा, प्रवीण ठाकुर, पीयूष जायसवाल, सोनू चंद्रवंशी, अरविंद ठाकुर, रंजन जायसवाल, सागर कुमार, आर्यन सिंह, बम बम, रंजन सोनी, हरिओम कुमार, विकास जायसवाल, स्वच्छ जायसवाल, कार्तिक कश्यप, अमित कश्यप, गीतांश कुमार, प्रशांत कश्यप, प्रियांशु जायसवाल, मोहित कुमार, हर्ष सोनी, सनी पांडे, सक्षम जायसवाल, हनी जायसवाल, राजीव चौबे, को शामिला किया गया है. अध्यक्ष सुखबीर पाल ने कहा कि रजत जयंती वर्ष किसी भी संस्था और संगठन के लिए खास होता है. इस साल की दुर्गा पूजा को हम सभी भव्य और यादगार बनाने में जुटे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel