रांची विवि इंस्टीट्यूट ऑफ लीगल स्टडी रांची . रांची विवि अंतर्गत इंस्टीट्यूट ऑफ लीगल स्टडी (आइएलएस) में अध्ययनरत विद्यार्थियों के साथ सहमति : नैतिक जिम्मेदारी और समाज के लिए जीवन-रणनीति विषय पर एक इंटरेक्टिव सत्र का आयोजन किया गया. हैप्पी भाटिया के निर्देशन में आयोजित इस कार्यक्रम में एसोसिएशन फॉर एडवोकेसी एंड लीगल इनिसिएटिव्स (एएएलआइ) की ओर से बबली सिंह, एडवोकेट अव्यालिका कुमारी व गीता कुमारी विशेष रूप से उपस्थित थीं. वक्ताओं ने कहा कि यह विषय केवल कानूनी आवश्यकता ही नहीं, बल्कि एक नैतिक जिम्मेदारी और स्वस्थ समाज के लिए जीवन रणनीति है. उन्होंने स्पष्ट किया कि सहमति का संबंध सीधे तौर पर सम्मान, गरिमा और स्वतंत्रता से है. सत्र में विशेष रूप से शारीरिक स्वायत्तता की अवधारणा पर बल दिया गया. वक्ताओं ने कहा कि यह विचार व्यक्ति के अधिकारों को सुरक्षित करने और समाज में समानता स्थापित करने के लिए अत्यंत आवश्यक है. छात्रों को इस बात पर विचार करने के लिए प्रेरित किया गया कि व्यक्तिगत संबंधों में सहमति सुनिश्चित करने में क्या चुनौतियां सामने आती हैं और इसमें कानून तथा जन-जागरूकता की क्या भूमिका है. धन्यवाद ज्ञापन अंगिका राजश्री ने किया. मौके पर विमल कुजूर, उदय प्रताप, डॉ अजय राज, डॉ अंगिका जायसवाल, डॉ अजीत सिंह, शीतल शर्मा, शांभवी, गरिमा पांडेय, कुमार आकाश, कुमार गौरव, नीरज गुप्ता और सिद्धार्थ गौतम आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

