20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नदियों का हमारे जीवन में अटूट संबंध है : प्रो मीना

विश्व नदी दिवस पर हुई पेंटिंग व कविता पाठ प्रतियोगिता

आरा.

महंत महादेवानंद महिला महाविद्यालय में एनसीसी इकाई की ओर से विश्व नदी दिवस के अवसर पर पेंटिंग तथा कविता पाठ प्रतियोगिता करायी गयी. इसका विषय- “हमारी नदियां – हमारा भविष्य ” था. इसकी अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. (डॉ.) नरेंद्र प्रताप पालित द्वारा की गयी.

इस अवसर पर प्राचार्य ने कहा कि विश्व नदी दिवस प्रत्येक वर्ष सितंबर के चौथे रविवार को मनाया जाता है. यह दिन नदियों के पारिस्थितिक, सांस्कृतिक और आर्थिक महत्व को उजागर करता है और दुनिया भर में उनके संरक्षण तथा बेहतर प्रबंधन को बढ़ावा देता है. यह नदियों के कई मूल्यों का उत्सव मनाता है, जिसमें पीने के पानी की आपूर्ति, पारिस्थितिक तंत्र का समर्थन और लोगों की आजीविका शामिल है. जंतु विज्ञान की विभागाध्यक्ष प्रो. (डॉ.) मीना कुमारी ने कहा कि नदियों का हमारे जीवन में अटूट संबंध रहा है. यह स्वच्छ जल का स्रोत मानी जाती है. हम अपने दैनिक जीवन में जल की आवश्यकता के लिए नदियों पर ही निर्भर है. महाविद्यालय की एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर तथा दर्शनशास्त्र की विभागाध्यक्ष ले. (डॉ.) स्मिता कुमारी ने कहा कि इस दिवस की स्थापना कनाडाई संरक्षणवादी मार्क एंजेलो ने की थी. 100 से अधिक देशों के लाखों लोग इस वैश्विक कार्यक्रम में भाग लेते हैं. नदियां हमारे जीवन का आधार हैं और हमें इनकी रक्षा करनी चाहिए. पृथ्वी पर जीवन के लिए नदियां बहुत महत्वपूर्ण हैं. ये हमें पीने का पानी देती हैं, हमारे खेतों को सींचती हैं और हमारे उद्योगों को चलाने में मदद करती हैं. सभी कैडेट्स ने पेंटिंग के माध्यम से अपने भावों को अभिव्यक्त किये तथा कविता के माध्यम से अपने-अपने विचारों को व्यक्त किये. अंत में वहां उपस्थित सभी लोगों ने नदी संरक्षण का शपथ ग्रहण किये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel