Bhubaneswar News: ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने लोगों से स्वच्छता के क्षेत्र में राज्य को देश के शीर्ष तीन राज्यों में शामिल करने के लिए आगे आने का गुरुवार को आह्वान किया. माझी ने यहां श्री लिंगराज मंदिर के समीप ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान के तहत सफाई कार्यक्रम में शिरकत करते हुए यह बात कही.
पंडित दीनदयाल उपाध्याय की 110वीं जयती पर हुआ कार्यक्रम
भुवनेश्वर नगर निगम की ओर से आयोजित इस अभियान में महापौर, मंत्री, विधायक और आम जनता ने भाग लिया. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विचारक पंडित दीनदयाल उपाध्याय की 110वीं जयंती के अवसर पर इस अभियान की शुरुआत हुई. मथुरा में जन्मे उपाध्याय भारतीय जनसंघ के प्रमुख संगठन पदाधिकारी थे. भारतीय जनसंघ भाजपा का पूर्ववर्ती संगठन है. मुख्यमंत्री ने ‘एक पेड़ मां के नाम 2.0’ कार्यक्रम के तहत स्थानीय देवीपधारा तालाब के पास पौधा रोपण भी किया. उपाध्याय के दृष्टिकोण पर प्रकाश डालते हुए माझी ने कहा कि राज्य सरकार सभी को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि हम सभी को स्वच्छता के मामले में देश में शीर्ष तीन स्थानों पर आने के लिए काम करना होगा.
कचरे से कोयला उत्पन्न करने की योजना बना रही है सरकार
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार आने वाले दिनों में कचरे से कोयला उत्पन्न करने और उससे बिजली तैयार करने की योजना बना रही है. सरकारी इमारत खराबेल भवन के परिसर में ‘एक दिन एक घंटा एक साथ’ नाम का सामूहिक स्वच्छता अभियान भी सफलतापूर्वक हुआ. कार्यक्रम के अंत में प्रधान सचिव उषा पाढ़ी ने सभी प्रतिभागियों को स्वच्छता की शपथ दिलायी और उनसे अपने समुदायों एवं घरों में स्वच्छता की भावना को आगे बढ़ाने का आग्रह किया.
सीएम मोहन माझी विशेष विमान से पहुंचे झारसुगुड़ा, हुआ भव्य स्वागत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 27 सितंबर को दौरे से पहले मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने गुरुवार को झारसुगुड़ा का दौरा किया. वे विशेष विमान से झारसुगुड़ा हवाई अड्डे पर पहुंचे, जहां भाजपा की ओर से उनका भव्य स्वागत हुआ. मुख्यमंत्री ने पंडरीपाथर स्थित भाजपा कार्यालय में पार्टी नेताओं के साथ प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर महत्वपूर्ण बैठक की. इसके बाद उन्होंने अमलीपाली स्थित सभा स्थल पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 सितंबर को झारसुगुड़ा के अमलीपाली मैदान में सभा को संबोधित करेंगे. इस दौरान वे कई परियोजनाओं का उद्घाटन, लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

