12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

युवाओं के लिए बेहतर काम कर रहे हैं सीएम : नीतीश पटेल

मुख्यमंत्री कर रहे बिहार का चौतरफा विकास

अररिया. बिहार उन्नति के 20 साल युवा आयोजित कार्यक्रम में जदयू के युवा प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष नीतीश पटेल ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ भाग लिया. मुख्य अतिथि के तौर पर अपने संबोधन में युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष नीतीश पटेल ने सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने युवाओं के लिए किये गये कार्यों का उल्लेख किया. उन्होंने कहा कि लालू-राबड़ी की सरकार ने युवाओं को जहां पढ़ाई से वंचित रखने का षड्यंत्र किया. वहीं अपने पुत्र को भी पढ़ने नहीं दिया. जिसे बिहार पूरी तरह से शिक्षा व रोजगार में पीछे चले गया है. बिहार को प्रगति के पथ पर ले जाने के लिए शिक्षा के क्षेत्र में कई क्रांतिकारी कार्य कर नीतीश कुमार द्वारा की गयी है. हाल फिलहाल पहली बार बिहार में युवाओं के लिए युवा आयोग का गठन किया गया. स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के माध्यम से युवाओं को पढ़ाई में 04 लाख रुपये दिये जा रहे हैं. ग्रेजुएट युवाओं को 02 साल तक 1000 रुपये प्रति माह दिया जायेगा, सभी अनुमंडल में पॉलिटेक्निक कॉलेज प्रत्येक जिला में इंजीनियरिंग कॉलेज, हर जिला में मेडिकल कॉलेज खोले जा रही है, साथ में डोमिसाइल नीति लागू किया गया है. युवाओं के लिए खेल विश्वविद्यालय की स्थापना हिंदुस्तान में पहली बार बिहार में की गयी है. बिहार के राजगीर में पिछले दिनों हॉकी का एशिया कप आयोजित हुआ. जदयू नेत्री शगुफ्ता अजीम ने अपने संबोधन में नीतीश सरकार की उपलब्धियां को गिनाते हुए कहा कि लगभग 35 ऐसी योजना नीतीश द्वारा लागू किया गया है. जिससे युवाओं को आगे बढ़ने में मदद मिली. कार्यक्रम की अध्यक्षता युवा जदयू के जिला अध्यक्ष रमेश कुमार राय के द्वारा की गयी. संचालन आलोक रंजन के द्वारा किया गया. अन्य मुख्य वक्ताओं में क्षेत्रीय प्रभारी हीरालाल, जिला प्रभारी, अखिलेश यादव, महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष सुशीला शाह उपाध्यक्ष अमृता, पूजा कुमारी, मिथिलेश ऋषिदेव, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के मुजाहिद आलम, वरिष्ठ जदयू नेता रजी अहमद, प्रखंड अध्यक्ष अररिया आसिफ हुसैन ,मो इमरान, फारबिसगंज प्रखंड अध्यक्ष सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel