अररिया. स्वच्छता ही सेवा 2025 कार्यक्रम के तहत गुरुवार को एक दिन, एक घंटा एक साथ श्रमदान विषय पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसमें निदेशक डीआरडीए सौरव कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय में स्वच्छता अभियान संचालित किया गया. इसमें विभिन्न विभागीय कर्मियों ने श्रमदान किया. मौके पर विनय कुमार झा, यशवंत कुमार सहित अन्य मौजूद थे. गौरतलब है कि स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत जिले के सभी पंचायतों में लक्षित स्वच्छता इकाइयों की पहचान कर विशेष साफ-सफाई अभियान संचालित किया जा रहा है. इस क्रम में विभिन्न सार्वजनिक स्थलों की सफाई की जा रही है. इसमें 3098 स्वच्छता कर्मियों का स्वास्थ्य परीक्षण व सामाजिक कल्याण से जुड़ी योजनाओं का लाभ उपलब्ध कराया गया. स्वच्छता संबंधी यह अभियान जिले के सभी सार्वजनिक स्थल, सरकारी व निजी कार्यालय, स्कूल, आंगनबाड़ी, स्वास्थ्य केंद्र, पंचायत भवन, धार्मिक स्थल, पर्यटन स्थल, हाट बाजार, जलस्रोतों को स्वच्छ बनाने के लिए आगामी दो अक्टूबर गांधी जयंती तक संचालित किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

