23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भट्ठा दुर्गाबाड़ी में शास्त्रीय संगीत समारोह आज, प्रस्तुति देंगे नामचीन कलाकार

प्रस्तुति देंगे नामचीन कलाकार

पूर्णिया. रमेश चंद्र अग्रवाल और विभा अग्रवाल स्मृति शास्त्रीय संगीत समारोह का आयोजन भट्ठा दुर्गाबाड़ी में 27 सितंबर संध्या आयोजित होगा. इसमें देश के नामचीन कलाकारों द्वारा अपनी प्रस्तुति दी जाएगी. उक्त जानकारी देते हुए सचिव सुचित्र कुमार घोष ने बताया कि इस कार्यक्रम में प्रख्यात सितार वादक कौस्तव राय कोलकाता और सरोद वादक सुभादीप सिन्हा की युगलबंदी अपनी प्रस्तुति देगी. उन्होंने आगे बताया कि विश्व विख्यात पंडित माता प्रसाद मिश्रा और पंडित रुद्र शंकर मिश्रा से प्रशिक्षित श्रीजा विश्वास नृत्य की प्रस्तुति देंगी. इसके अलावे शक्ति मिश्रा, ओम सहाय मिश्रा और अवंतिका महाराज भी कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुति देंगे. घोष ने बताया कि दुर्गाबाड़ी में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया है जिसमें बड़ी संख्या में प्रतिभागी भाग ले रहें है. उन्होंने कहा कि इस बार 110 वर्ष की पूजा के अवसर पर पंडाल को विशेष रूप में गुल्लू दा द्वारा सजाया जा रहा है और प्रतिदिन कई प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहें हैं. इस वर्ष हिंदी और बंगला वर्ण लिपि द्वारा पंडाल को सजाया जा रहा है जो आकर्षण का केंद्र रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel