एमएलटी कॉलेज में एक दिन, एक घंटा, एक साथ कार्यक्रम का हुआ आयोजित सहरसा . एमएलटी कॉलेज में स्वच्छता ही सेवा नामक राष्ट्रव्यापी श्रमदान कार्यक्रम के तहत गुरुवार को राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा एक दिन एक घंटा एक साथ कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाविद्यालय प्रधानाचार्य प्रो. डॉ सुधीर कुमार सिंह थे. इस मौके पर प्रधानाचार्य ने कहा कि राष्ट्र की स्वच्छता अभियान में नागरिक समुदाय एक साथ मिलकर अपनी भूमिका अदा करें. इस उद्देश्य से यह राष्ट्रव्यापी अभियान चलाया जा रहा है. महाविद्यालय परिवार का कर्तव्य है कि इस अभियान में पूर्ण समर्पण भाव से शामिल होकर अपना महत्वपूर्ण योगदान दें. उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कथनों को उद्धृत करते स्वच्छता के महत्व पर प्रकाश डाला. अपने वक्तव्य के बाद प्रधानाचार्य ने सफाई कार्यक्रम का नेतृत्व किया. इस मौके पर कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ बलबीर कुमार झा ने कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते बताया कि 17 सितंबर से दो अक्तूबर तक स्वच्छता ही सेवा अभियान चलाया जा रहा है. इस वर्ष यह अभियान स्वच्छोत्सव थीम पर केंद्रित है. जिसके तहत मुश्किल से मुश्किल गंदे स्थान की पहचान एवं समयबद्ध निकासी, अधिक आवाजाही वाले क्षेत्र की स्वच्छता सुनिश्चित करना, निवारक स्वास्थ्य जांच के लिए एकल खिड़की शिविरों का आयोजन, पर्यावरण अनुकूल व शून्य अपशिष्ट समारोह को बढ़ावा जैसे बिंदुओं पर अधिक ध्यान देना है. इस कार्यक्रम के तहत शिक्षकों व छात्रों को रिड्यूस, रिव्यूज एवं रीसायकल पर केंद्रित होना है. यह अभियान दो अक्तूबर तक कार्य दिवसों में एमएलटी कॉलेज में जारी रहेगा. डॉक्टर बीएन झा ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम नागरिकता बोध, समाज व राष्ट्र के लिए तो उपयोगी हैं ही. साथ ही महाविद्यालय को नैक मान्यता प्राप्त करने के लिए भी आवश्यक है. ऐसे कार्यक्रमों में महाविद्यालय परिवार का कर्तव्य है कि इनमें बढ़ चढ़कर भाग ले. उन्होंने व्यक्तिगत तौर पर अपील करते कहा कि इस कार्यक्रम के दौरान सभी प्राध्यापक व छात्र प्रतिदिन श्रमदान कर महाविद्यालय परिसर को साफ सुथरा रखने में योगदान दें. क्रीड़ा पदाधिकारी प्रियरंजन ने बताया कि खेल मैदान में खिलाड़ी व छात्र यथासंभव श्रमदान करते हैं एवं आगे भी करते रहेंगे. बीएड विभाग के पुस्तकालयाध्यक्ष अमित कुमार सिंह ने बताया कि महाविद्यालय परिवार के नेतृत्व में संचालित इस कार्यक्रम में संपूर्ण सहयोग दिया जायेगा. इसके बाद प्रधानाचार्य एवं कार्यक्रम पदाधिकारी के नेतृत्व में महाविद्यालय परिसर में सफाई कार्यक्रम आयोजित किया गया. सभी प्राध्यापक, शिक्षकेतरकर्मी व छात्रों ने भाग लिया. कार्यक्रम का सफल संयोजन एवं धन्यवाद ज्ञापन परीक्षा नियंत्रक हिंदी विभाग अध्यक्ष डॉ मयंक भार्गव ने किया. इस अवसर पर डॉ सुमन कुमार, डॉ वीणा, डॉ करिश्मा नाज, डॉ दीप्ति, डॉ कौशल किशोर झा, अंशु कुमारी, डॉ राकेश, डॉ मुकेश, डॉ अक्षय, कुमार देवदत्त, डॉ रौशन कुंवर, केडी राम, ऋषि मिश्रा, गौरव कुमार सौरभ, प्रकाश जायसवाल, शिवम सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

