11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

छठ की भीड़ पर रेलमंत्री की नजर, 24 घंटे मॉनिटरिंग

दिल्ली स्थित रेल भवन में बना वार रूम

रेलवे की सुविधा व संरक्षा बढ़ाने पर जोर

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

छठ पर बढ़ती भीड़ को संभालने के लिए रेल भवन में वार

दिल्ली स्थित रेल भवन में बना वार रूम

रेलवे की सुविधा व संरक्षा बढ़ाने पर जोर

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

छठ पर बढ़ती भीड़ को संभालने के लिए रेल भवन में वार रूम बनाया गया है. यहां देशभर के रेलवे स्टेशनों की 24 घंटे निगरानी की जा रही है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव खुद तैयारियों पर नजर रख रहे हैं. इस बार यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने 12000 गाड़ियों की व्यवस्था की है. इधर, पूर्व मध्य रेल (इसीआर) के महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह ने पटना के वार रूम में उच्चस्तरीय बैठक की. महापर्व के दौरान यात्रियों की सुविधा व सुरक्षा की तैयारियों की गहन समीक्षा की गयी. विभागाध्यक्षों व मंडल रेल प्रबंधकों के साथ हुई इस बैठक में खास तौर पर पर्व के बाद यात्रियों की वापसी यात्रा के दौरान भीड़ प्रबंधन पर जोर दिया गया. महाप्रबंधक ने निर्देश दिया कि भीड़भाड़ वाले स्टेशनों पर जीआरपी व आरपीएफ के बीच बेहतर समन्वय स्थापित किया जाए. यात्रियों को किसी भी असुविधा से बचाने के लिए वार रूम से चौबीसों घंटे निगरानी की व्यवस्था सुनिश्चित की गयी है. उन्होंने जोर दिया कि पर्याप्त संख्या में फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है और स्टेशनों तथा ट्रेनों में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किये गये हैं. पर्व के दिन रेलवे ट्रैक के निकट स्थित तालाबों के आसपास विशेष सावधानी बरतने के निर्देश भी दिए गये हैं. यात्रियों की मदद के लिए प्रमुख स्टेशनों पर मे आई हेल्प यू सहायता बूथ व चिकित्सा सहायता बूथ बनाए गये हैं. बताया गया कि इसके अतिरिक्त, यात्रियों को ट्रेन की जानकारी आसानी से उपलब्ध कराने के लिए अनाउंसमेंट व प्रमुख स्टेशनों पर सीसीटीवी कैमरे से 24 घंटे निगरानी रखी जा रही है, ताकि सुरक्षा में कोई चूक नहीं हो. वहीं होल्डिंग एरिया भी बनाये गये हैं.

23 को ज्यादा भीड़ होने की संभावना

छठ के दौरान सबसे ज्यादा भीड़ 23 अक्टूबर को होने की संभावना है. इसे लेकर रेल मंत्री ने खुद बैठक की और खास रणनीति तैयार करायी है, ताकि यात्रियों को कोई दिक्कत न हो. स्लीपर क्लास में भी रेलवे ने पहले से ज्यादा कोच जोड़े हैं जिसकी वजह से इस बार भीड़ थोड़ी कम देखने को मिल रही है.

नयी दिल्ली स्टेशन पर छठ यात्रियों से ली थी प्रतिक्रिया

21 अक्टूबर) को मंत्री नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचे. इस दौरान उन्होंने छठ को लेकर यात्रियों की बढ़ती संख्या और रेलवे की तैयारी का जायजा लिया. इसके साथ ही वो कंट्रोल रूम भी पहुंचे जहां से अन्य स्टेशनों की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है. स्टेशन पर उन्होंने यात्रियों से बात की और सुविधाओं के बारे में उनकी प्रतिक्रिया भी जानी. इस दौरान मंत्री ने बताया कि अब तक 1 करोड़ से ज्यादा यात्री विशेष ट्रेनों से सफर कर चुके हैं. दिल्ली क्षेत्र में बिहार जाने वाले औसतन 4.25 लाख यात्री प्रतिदिन यात्रा कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने 12000 गाड़ियों की व्यवस्था की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel