: नगर डीएसपी वन के नेतृत्व में पुलिस टीम ने की कार्रवाई
: कमरे से आपत्तिजनक सामान व पांच मोबाइल फोन जब्त: पुलिस नेटवर्क में शामिल और लोगों को ट्रेस करने में जुटी
संवाददाता, मुजफ्फरपुरशहर के छोटी कल्याणी चौक के समीप एक मकान में चल रहे देह व्यापार के नेटवर्क का मंगलवार को पुलिस ने खुलासा किया है. नगर डीएसपी वन सीमा देवी व थानेदार शरत कुमार के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गयी है. मकान में अलग- अलग कमरों से पांच महिला व दो पुरुष को पकड़ा गया है. कमरे की तलाशी लेने पर वहां से आपत्तिजनक सामान भी जब्त किया गया है. नगर थाने पर सभी को रख कर पूछताछ की जा रही है. पुलिस पांचों के जब्त मोबाइल के आधार पर आगे के नेटवर्क को खंगालने में जुट गयी है. पकड़ी गयी महिलाओं में एक 15 साल समेत तीन काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली है. एक पश्चिम बंगाल व एक छपरा जिले की रहने वाली है. पुलिस की प्रारंभिक छानबीन में यह बात सामने आयी है कि ये सभी देह व्यापार करने के साथ- साथ शादी ब्याह में इवेंट में भी काम करती थी. इसके अलावा इनको ऑन डिमांड शहर के अलग- अलग होटलों में भी सप्लाई की जाती थी. पकड़े गये दोनों पुरुष इस गिरोह के संचालनकर्ता हैं. इनमें एक ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र का रहने वाला है. वह एक राजनीतिक दल से जुड़ा हुआ है. दूसरा सिकंदरपुर शमशान घाट का रहने वाला है. वह ऑटो चलाता है जंक्शन से भोली- भाली लड़की व महिलाओं को फांस कर कल्याणी चौक पर लाता था और जबरन उनसे देह व्यापार कराता था. नहीं, करने पर उनको तरह- तरह की यातनाएं दी जाती थी. नगर डीएसपी वन का कहना है कि फिलहाल मामले में कार्रवाई जारी है. रेड पूरी होने के बाद ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा.
सकरा की महिला को जंक्शन से ट्रैप कर कमरे में किया कैद
सकरा थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला मंगलवार की सुबह पति से लड़ाई करके घर से भागकर शहर आ गयी. वह जंक्शन पर दिल्ली के लिए ट्रेन पकड़ने के लिए गयी. लेकिन, उसकी ट्रेन छूट गयी. जब वह घर वापस लौटने के लिए जंक्शन के बाहर ऑटो का इंतजार करने लगी तो सिकंदरपुर शमशान घाट के समीप का रहने वाला अधेड़ महिला को अपने जाल में ट्रैप कर लिया. उसको सकरा पहुंचाने का झांसा देकर छोटी कल्याणी चौक पर एक मकान में ले गया. वहां उसको जबरन एक कमरे में ले जाकर बंद कर दिया. उसपर देह व्यापार करने का दबाव बनाने लगा.महिला ने पुलिस के मोबाइल पर भेजा लोकेशन, तब हुआ खुलासा
नगर थानेदार के मोबाइल पर एक महिला मंगलवार की दोपहर लगातार कॉल कर रही थी. वह कह रही थी कि एक ऑटो वाला उसको जंक्शन से फंसा कर ले आया है. उसको एक कमरे में बंद करके रखे हुआ है. उसपर जबरन देह व्यापार करने का दबाव बना रहा है. यहां कई और लड़कियां हैं. इसके बाद पुलिस ने उसको लोकेशन भेजने को कहा. इसके बाद नगर डीएसपी के नेतृत्व में टीम लोकेशन के आधार पर छापेमारी करने पहुंची. पहले महिला को मुक्त कराया, इसके बाद पूरे नेटवर्क का खुलासा हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है