सिमरी बख्तियारपुर. नगर परिषद क्षेत्र में चल रहे स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत बुधवार को उच्च विद्यालय सिमरी बख्तियारपुर में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया. यह अभियान 17 सितम्बर से दो अक्तूबर तक चलेगा, जिसके तहत लोगों को स्वच्छता के महत्व से जोड़ने के लिए विभिन्न गतिविधियां करायी जा रही हैं. कार्यक्रम की अगुवाई नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी रामविलास दास एवं स्वच्छता पदाधिकारी नेहा कुमारी ने की. इस दौरान बच्चों को स्वच्छता के महत्व से अवगत कराया गया. इस मौके पर नेहा कुमारी ने अपने संबोधन में कहा कि स्वच्छता केवल व्यक्तिगत जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि यह समाज और देश की आवश्यकता है.
बच्चों ने लिखा निबंध, ली स्वच्छता की शपथ
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के छात्रों ने स्वच्छता पर निबंध लिखकर साफ-सफाई की महत्ता को रेखांकित किया. इसके बाद सभी छात्रों को शपथ दिलायी गयी कि वे स्वयं गंदगी नहीं करेंगे और न ही दूसरों को करने देंगे. घर और मोहल्ले के लोगों को भी जागरूक करेंगे तथा घर का कचरा बाहर निर्धारित डिब्बे में ही डालेंगे.
पर्यावरण संरक्षण पर दिया जोर
नेहा कुमारी ने बच्चों को यह भी समझाया कि घर के आसपास जमा कचरे को जलाना पर्यावरण और स्वास्थ्य दोनों के लिए खतरनाक है. उन्होंने कहा कि छोटी उम्र से ही स्वच्छ आदतें अपनाने की जरूरत है, तभी समाज में स्थायी बदलाव संभव है. कार्यक्रम में बताया गया कि गंदगी कई बीमारियों का कारण बनती है. यदि घर, स्कूल और आसपास का वातावरण साफ रखा जाए तो बीमारियों से बचा जा सकता है.
नगर परिषद चला रहा है विशेष कार्यक्रम
नगर परिषद ने स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत अलग-अलग वार्डों और विद्यालयों में जागरूकता रैली, निबंध लेखन, सफाई अभियान और शपथ कार्यक्रम आयोजित करने की योजना बनायी है. अधिकारियों का कहना है कि इस बार अभियान का लक्ष्य केवल सफाई नहीं, बल्कि लोगों को स्थायी रूप से स्वच्छता के लिए प्रेरित करना है. इस मौके पर विद्यालय के एचएम विजय कुमार सहित सभी शिक्षक मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

