जमालपुर. दुर्गा पूजा के पावन अवसर पर सरस्वती विद्या मंदिर दौलतपुर में कन्या पूजन का आयोजन किया गया. जहां मां दुर्गा सहित अन्य देवी-देवताओं के रूप में बच्चों ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया. इस दौरान पूरा माहौल भक्तिमय बना रहा. कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना और दीप प्रज्ज्वलन से हुआ. विद्यालय प्रांगण को फूलों रंगोली और पारंपरिक सजावट से आकर्षक रूप दिया गया था. छात्रों ने मां दुर्गा की महिमा पर आधारित भक्ति नृत्य और लोकगीत प्रस्तुत किया. जिनमें सामाजिक जागरूकता और सांस्कृतिक के संदेश दिये. छोटे बच्चों ने मां दुर्गा और अन्य देवी देवताओं की रूप में नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों का मनमोह लिया. कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण कन्या पूजन रहा. जिसमें नौ कन्याओं को मां दुर्गा का स्वरूप मानकर उनकी विधिवत पूजा की गई. कन्याओं को फल और उपहार भेंट किए गए. नवदुर्गा के रूप में छात्रा पलक, प्रिया, श्रुति, धनी, वंशिका, दिव्यांशी, लक्ष्मी, प्रगति, शिवांगी और लक्ष्मी थी. डांडिया में कक्षा चार की दीप्ति, शिवन्या, स्वस्तिका, आराध्या, अनुश्री और अंजलि ने भाग लिया. अंगना पधारो महारानी… गीत वर्ग 6 की शिवांगी और प्रगति ने प्रस्तुत किया. कन्या पूजन में कक्षा 3 की शिवानी, आकांक्षा, शिवन्या, परी, रितिका, अदिति और आरोही ने भाग लिया. कक्षा 5 की नैना, अन्नया, रिया, एलिजा और योशिता ने नृत्य प्रस्तुत किया. प्रधानाचार्य छठू साह ने कहा कि यह आयोजन हमारी सांस्कृतिक धरोहर को जीवंत रखने और बच्चों में नैतिक मूल्यों को स्थापित करने का एक सशक्त साधन है. इस तरह के आयोजन न केवल धार्मिक महत्व रखते हैं, बल्कि बच्चों के सर्वांगीण विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. मौके पर सचिव चंद्रशेखर खेतान, कोषाध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह, उप प्रधानाचार्य संतोष कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

