Samastipur News:रोसड़ा : शिक्षक दिवस के अवसर पर शुक्रवार को सुंदरी देवी सरस्वती विद्या मंदिर सैनिक स्कूल, बटहा में भव्य बाल विज्ञान मेले का आयोजन किया गया. शुभारंभ देश के द्वितीय राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के तैल चित्र एवं विद्यालय के संस्थापक डॉ रामस्वरुप महतो की प्रतिमा पर पुष्पार्चन कर किया गया. मुख्य अतिथि विद्या भारती बिहार के उपाध्यक्ष सह न्यासी व अधिवक्ता जयप्रकाश वर्मा ने कहा कि भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए प्रत्येक देशवासी का वैज्ञानिक सोच से लैस होना अति आवश्यक है. अध्यक्षीय संबोधन में विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष बिनोद कुमार ने आधुनिक युग में विज्ञान की अहमियत बताई. वहीं कोषाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने ऐसे आयोजनों को बच्चों की प्रतिभा निखारने का अवसर बताया. वरिष्ठ आचार्य विजयव्रत कंठ ने काव्यपाठ कर माहौल को जीवंत कर दिया. प्रबंध समिति सदस्य दिनेश मंडल, प्रो विजय किशोर प्रसाद सिंह, पूर्व आचार्य उमेश कुमार एवं शंभूनाथ विद्यार्थी ने विज्ञान शिक्षा की उपयोगिता पर प्रकाश डाला. विषय प्रस्तावना प्रधानाचार्य रामचंद्र मंडल ने दी. संचालन शत्रुघ्न कुमार सिंह ने किया. इस अवसर पर बच्चों ने आकर्षक मॉडलों से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. तृतीय कक्षा के प्रियांशु ने ज्वालामुखी मॉडल, पंचम के अभिनव उत्कर्ष ने एटीएम, अष्टम की नव्या ज्योति ने ट्रैफिक लाइट, नवम के विवेक,आदित्य ओम, नवनीत व अमन राज ने मिनी कूलर, दशम के सर्वेश सांवरा व शुभम ने बायोलॉजिकल प्रोजेक्ट, सप्तम के प्रणव प्रियदर्शी ने कार्बन एब्जॉर्बर, नवम के चिराग, आदर्श व प्रिंस ने जूस फिलर, चतुर्थ के उज्जवल व आदर्श ने विंड एनर्जी प्लांट प्रस्तुत किया. मौके पर मनोज कुमार राय, प्रीति कुमारी, प्रतिभा कुमारी, सुष्मिता कुमारी, मनीष ठाकुर, रामबाबू दास, मनोज कुमार आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

