20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विद्यालय में बच्चों को मेन्यू के अनुसार नहीं मिल रहा भोजन

विद्यालय में बच्चों को मेन्यू के अनुसार नहीं मिल रहा भोजन

प्रतिनिधि, रंका प्रखंड के बरदरी गांव स्थित टोला हाड़ीघाट नव प्राथमिक विद्यालय में छात्रों को मेन्यू के अनुसार मध्याह्न भोजन नहीं मिल रहा है. बच्चों को दाल-भात, सब्जी और खिचड़ी पर ही संतोष करना पड़ रहा है. पालकयुक्त सब्जी, अंडा और फल तो उन्हें कभी नहीं मिलता. छात्रों ने बताया कि उन्हें मेन्यू में दर्ज अंडा, फल, हरी सब्जी, आचार, पापड़ और सलाद कभी उपलब्ध नहीं कराया जाता. वहीं शनिवार को केवल खिचड़ी दी जाती है, जबकि मेन्यू के अनुसार चोखा, आचार और पापड़ भी मिलना चाहिए. विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष और संयोजिका पर बच्चों ने घोर अनियमितता बरतने का आरोप लगाया है. प्रधान शिक्षिका दीप पासवान ने भी स्वीकार किया कि संयोजिका चिंतामणि देवी मनमाने ढंग से भोजन तैयार कराती हैं और मेन्यू का पालन नहीं करतीं. उन्होंने बताया कि अंडे की जगह बच्चों को बिस्कुट दे दिया जाता है. रसोइया कमला देवी और बसंती देवी का कहना है कि उन्हें जैसा सामान दिया जाता है, वहीं पकाकर बच्चों को परोस देती हैं. मेन्यू के अनुसार सोमवार को चावल, दाल, हरी सब्जी और अंडा करी/मौसमी फल, मंगलवार को चावल, छोला/चना सब्जी और सलाद, बुधवार को हरी सब्जी व सोयाबीन बड़ी युक्त वेज पुलाव और दाल, गुरुवार को चावल, दाल, चोखा और भुजिया, शुक्रवार को चावल, दाल, हरी सब्जी और एक उबला अंडा/फल तथा शनिवार को खिचड़ी, पालक युक्त सब्जी, चोखा, आचार और पापड़ दिया जाना चाहिए. इस संबंध में बीपीओ संतोष कुमार दुबे ने कहा कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है. मामले की जांच कर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel