संवाददाता, दुमका मुख्य सचिव अलका तिवारी ने शिकारीपाड़ा प्रखंड के प्रसिद्ध मलूटी गांव का दौरा कर मां मौलिक्षा मंदिर में सपरिवार पूजा-अर्चना की और मंदिरों का दर्शन किया. इस दौरान उपायुक्त अभिजीत सिन्हा, पुलिस अधीक्षक पीतांबर सिंह खेरवार, डीएफओ सात्विक व्यास सहित प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे. मुख्य सचिव ने ग्रामीणों से बातचीत कर उनकी समस्याएं सुनीं. इसके बाद उन्होंने मसानजोर के इको कॉटेज में जिला पर्यटन कार्यालय द्वारा उपलब्ध कराये गये वीआर (वर्चुअल रियलिटी) हेडसेट का अनुभव लिया. उन्होंने इसे “अद्भुत अनुभव” बताते हुए कहा कि तकनीक पर्यटन संवर्धन के साथ-साथ शैक्षणिक उद्देश्यों के लिए भी उपयोगी होगी. उपायुक्त ने बताया कि सरकारी विद्यालयों के विद्यार्थियों को भी वीआर का अनुभव कराया जायेगा, जिससे उन्हें ज्ञान के नये आयाम मिलेंगे. इसी अवसर पर मुख्य सचिव ने शिक्षा विभाग की पत्रिका सालूक का विमोचन किया. उपायुक्त ने बताया कि पत्रिका जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग के प्रयास का परिणाम है, जिसमें स्थानीय परिवेश, छात्रों और शिक्षकों की रचनाएं सम्मिलित हैं. मुख्य सचिव ने पत्रिका में प्रतियोगी परीक्षाओं से जुड़ी उपयोगी जानकारी शामिल करने और बच्चों की रचनात्मक प्रतिभा को बढ़ावा देने पर जोर दिया. उन्होंने सुझाव दिया कि हर विद्यालय के पुस्तकालय में ऐसी पत्रिकाएं उपलब्ध हों. बच्चों को पढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया जाये. इस अवसर पर उप विकास आयुक्त अनिकेत सचान, पुलिस अधीक्षक पीतांबर सिंह खेरवार, वन प्रमंडल पदाधिकारी सात्विक व्यास, एसडीओ कौशल कुमार सहित कई अधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

