9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Darbhanga: नवरात्र पर जीविका दीदियों को मिला आत्मनिर्भरता का उपहार

नवरात्र के शुभ अवसर पर जीविका दीदियों को आत्मनिर्भरता का बड़ा उपहार मिला.

दरभंगा. नवरात्र के शुभ अवसर पर जीविका दीदियों को आत्मनिर्भरता का बड़ा उपहार मिला. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑनलाइन रिमोट दबाकर मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना की पहली किस्त का शुभारंभ किया. उन्होंने दीदियों के अनुभव सुने और उनके कार्यों की सराहना की. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जीविका दीदियों को बिहार के विकास की रीढ़ बताते हुए महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने में इस योजना की अहम भूमिका पर बल दिया. योजना के तहत जीविका दीदी के बैंक खाते में ऑनलाइन ट्रांसफर के माध्यम से 10-10 हजार रुपये भेजे गए. इस पहल ने महिलाओं को स्वरोजगार और आर्थिक स्वतंत्रता की दिशा में एक नया अवसर प्रदान किया है. इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण जिला मुख्यालय, सभी प्रखंड मुख्यालयों, 69 संकुल स्तरीय संघों और ग्राम संगठनों में किया गया. आयोजन में बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद थी.

दरभंगा प्रेक्षागृह में आयोजित समारोह में प्रभारी मंत्री मंगल पांडेय, संजय सरावगी, जीवेश कुमार, सांसद गोपाल जी ठाकुर, राज्यसभा सांसद धर्मशीला गुप्ता, विधायक विनय चौधरी आदि ने भाग लिया. योजना के तहत मिली राशि से महिलाएं खेती, पशुपालन, हस्तशिल्प, सिलाई-बुनाई, किराना दुकान और अन्य छोटे उद्यम शुरू कर सकेंगी. बहादुरपुर प्रखंड की जीविका दीदी आरती देवी ने कहा, वह समूह से ऋण लेकर दुकान चलाती है. लेकिन, पूंजी की कमी से दिक्कत हो रही थी. अब 10 हजार रुपये मिलने से दुकान की पूंजी बढ़ेगी और मुनाफा भी होगा.

केवल जीविका से जुड़ी महिलाओं को मिलेगा लाभ

डीपीएम डॉ ऋचा गार्गी ने कहा कि इस योजना का लाभ केवल जीविका से जुड़ी महिलाओं को मिलेगा. छह महीने बाद लाभार्थियों की प्रगति का आकलन किया जाएगा और जरुरत पड़ने पर उन्हें दो लाख रुपये तक की अतिरिक्त सहायता भी दी जाएगी. मौके पर जीविका जिला कार्यालय की पूरी टीम, विषयगत प्रबंधक, बीपीएम, प्रखंड स्तर के जीविका कर्मी, कैडर और जीविका दीदियां शामिल रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel