10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वैश्य रक्षक सेना का रथ पहुंच हाटा, हुआ जोरदार स्वागत

KAIMUR NEWS. प्रखंड क्षेत्र के हटा नगर में शुक्रवार को वैश्य रक्षक सेवा का रथ पहुंचा, जहां स्थानीय वैश्य समाज के लोगों ने माल्यार्पण कर उसका स्वागत किया.

वैश्य आयोग गठन की मांग को लेकर निकली है रथयात्रा

चैनपुर.

प्रखंड क्षेत्र के हटा नगर में शुक्रवार को वैश्य रक्षक सेवा का रथ पहुंचा, जहां स्थानीय वैश्य समाज के लोगों ने माल्यार्पण कर उसका स्वागत किया. रथ के साथ मौजूद पदाधिकारियों ने बताया कि वैश्य समाज की 56 उपजातियों के शैक्षणिक, आर्थिक, राजनीतिक, सामाजिक और बौद्धिक विकास के लिये लंबे समय से वैश्य आयोग गठन की मांग की जा रही है. लेकिन सरकार ने इसे नजरअंदाज कर उद्यमी एवं व्यवसायिक आयोग का गठन कर दिया है, जिससे समाज का सर्वांगीण विकास संभव नहीं है. इसी मांग को लेकर वैश्य रक्षक सेना ने पांच सूत्री मांगपत्र सौंपा था, जिस पर विचार नहीं होने के बाद रथ यात्रा की शुरुआत की गयी है. यह रथ शाहाबाद क्षेत्र के विभिन्न स्थानों का भ्रमण कर पटना पहुंचेगा और वहां राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा जायेगा. सेना से जुड़े सिंघासन जायसवाल ने कहा कि रथ यात्रा का उद्देश्य वैश्य समाज को एकजुट और जागरूक करना है. उन्होंने कहा कि समाज की राजनीतिक भागीदारी सुनिश्चित करना प्रमुख मांगों में शामिल है. छोटे व्यवसायियों के लिये केसीसी की तरह बिना कागजात के दो लाख रुपये ऋण उपलब्ध कराने की भी मांग है. हटा नगर पंचायत के चेयरमैन रमेश जायसवाल ने कहा कि वैश्य समाज अब एकजुट है और इस बार विधानसभा चुनाव में उसी राजनीतिक दल का साथ देगा, जो समाज के हित में काम करेगा. मौके पर प्रदेश अध्यक्ष कृष्णा जायसवाल, सेना प्रमुख विश्वनाथ गुप्ता, डिंपल जायसवाल, बलदाऊ चौरसिया, राजू सेठ, राकेश गुप्ता, अनंत लाल गुप्ता, दीपक केसरी, अर्जुन जायसवाल, बबलू जायसवाल, अशोक कश्यप समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel