ओबरा. ओबरा प्रखंड के खरसांवां गांव निवासी रामकुमार शर्मा के 25 वर्षीय इंजीनियर पुत्र विक्की कुमार की मौत 22 सितंबर को पूर्णिया में हो गयी. मौत की सूचना मिलते ही रामकुमार शर्मा का परिवार शोक में डूब गया. इंजीनियर विक्की कुमार पूर्णिया जिले में एक कंपनी में कार्यरत था. उसी कंपनी में वह 24 घंटे रहता था. 22 सितंबर को वह जब बाथरूम में स्नान करने गया और पास में लगे विद्युत बोर्ड का स्विच ऑन किया, वैसे ही उसके शरीर में करेंट का प्रवाह हो गया. उसी जगह पर उसकी मौत हो गयी. इधर, बुधवार को जैसे ही शव घर पहुंचा परिवार व गांव के लोग सदमे में आ गये. पता चला कि रामकुमार शर्मा के चार पुत्रों में विक्की सबसे छोटा था और काफी होनहार था. इधर, श्री कृष्ण सिंह स्मृति मंच ओबरा के उपाध्यक्ष संजय कुमार, जन सुराज पार्टी के नेता अभिमन्यु शर्मा, सेवानिवृत शिक्षक कमलेश कुमार विकल, अभिषेक कुमार, मिथिलेश शर्मा, युगल किशोर पांडेय, मनोज सिंह, उपेंद्र सिंह आदि ने पीड़ित परिवार को सांत्वना दी. उपस्थित लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर मृत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से कामना की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

