मेन गेट संलग्न जीटी रोड पर हादसा, चालक सुरक्षित दुर्गापुर. रविवार को शहर के मेन गेट संलग्न जीटी रोड पर अचानक चलती कार में आग लगने से अफरा-तफरी मच गया. घटना की सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड की गाड़ी और पुलिस मौके पर पहुंची. चालक को सुरक्षित बाहर निकालने के बाद आग पर काबू पाया गया, हालांकि कार पूरी तरह जलकर खाक हो गया.
अचानक इंजन से उठी लपटें ः स्थानीय सूत्रों के अनुसार चार पहिया वाहन दुर्गापुर से आसनसोल की ओर जा रही थी. मेन गेट पार कर कादा रोड की ओर बढ़ते समय अचानक कार के इंजन से धुआं निकलने लगा और देखते ही देखते पूरी कार आग की चपेट में आ गयी. चालक ने तुरंत गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचायी.राहगीरों में दहशत
सड़क पर धू-धू कर जलती कार को देखकर वहां से गुजर रहे वाहन चालकों और राहगीरों में दहशत फैल गयी. मौके पर भीड़ भी इकट्ठा हो गयी.शॉर्ट सर्किट की आशंका
फायर बिग्रेड अधिकारी राजीव घटक ने बताया कि आशंका है आग शॉर्ट सर्किट से लगी. कार को सर्विसिंग के लिए आसनसोल ले जाया जा रहा था, तभी यह हादसा हो गया. उन्होंने कहा कि सौभाग्य से चालक पूरी तरह सुरक्षित है और किसी तरह की जनहानि नहीं हुई.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

