गढ़वा. भारतीय जनता पार्टी गढ़वा ने जीएसटी रिफॉर्म 2.0 को लेकर एक पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया. इस मौके पर पार्टी के जिलाध्यक्ष ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जीएसटी रेट में बदलाव कर सभी भारतीय को दिवाली का गिफ्ट दिया है. इसके लिए देश के प्रधानमंत्री एवं देश के वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के प्रति देश की जनता एवं भारतीय जनता पार्टी आभारी हैं. उन्होंने कहा कि तो ने कहा कि घरेलू उपयोग के 90 प्रतिशत सामान पर जीएसटी दर शून्य कर दिया गया है. जबकि बाकी अन्य सामान पर पांच प्रतिशत जीएसटी दर कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि घर के लिए सामग्री बनाने व खेती में इस्तेमाल होने वाले उपकरण पर भी जीएसटी दर कम कर दिया गया है. इस मौके पर उपस्थित युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष मुन्ना तिवारी ने कहा कि हेल्थ और लाइफ इंश्योरेंस को टैक्स मुक्त कर दिया गया है. भाजपा नेता डॉ पातंजली कुमार केशरी ने कहा कि जीवन रक्षक दवाइयों को टैक्स फ्री कर दिया गया है. इस दौरान भाजपा आईटी सेल के अभिषेक कश्यप, सुनील दुबे, रामकुमार जी, ब्रह्मदेव साह आदि कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

