चाईबासा. भारतीय जन नाट्य संघ (इप्टा) की चाईबासा शाखा के रंगकर्मियों ने सोमवार को इप्टा का 82वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया. चाईबासा के मेरी टोला व नुक्कड़ों पर ज्ञान चतुर्वेदी द्वारा लिखित नाटक “डरा हुआ आदमी ” की प्रस्तुति दी गयी. नाटक के निर्देशक व अभिनेता दिनकर शर्मा ने नाटक से बताया गया कि बाजारवाद का प्रभाव किस तरीके से समाज पर पड़ रहा है. इससे उत्पन्न महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और कुशासन के के कारण आम आदमी डरा हुआ है. इसके खिलाफ आवाज उठाने की जरूरत है. मौके पर इप्टा चाईबासा के संस्थापक सदस्य तरुण मुहम्मद,सचिव संजय चौधरी, परवेज आलम, दिनकर शर्मा, अनुराग शर्मा, देवेंद्र मिश्रा, शीतल सुगंधिनी बागे आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है