-आरोपित की ओर से मांगा गया समय -हाईकोर्ट में 18 को होनी है सुनवाई संवाददाता, मुजफ्फरपुर तुर्की थाना क्षेत्र की छात्रा को टेडी बीयर दिलाने का झांसा देकर दुष्कर्म करने के मामले में विशेष कोर्ट पाॅक्सो एक्ट संख्या-तीन में सुनवाई हुई. इसमें जेल में बंद दरियापुर कफेन निवासी आरोपित मुकेश कुमार राय पर आरोप गठन होना था. आरोपित की ओर से विशेष कोर्ट से समय मांगा गया. उसके बेल अर्जी पर हाईकोर्ट में 18 नवंबर को सुनवाई की तिथि तय की है. जिसके बाद विशेष कोर्ट ने मामले में सुनवाई की अगली तारीख 19 नवंबर है. उस दिन आरोपित के विरुद्ध आरोप गठन को लेकर सुनवाई हो सकती है. 31 मई को छात्रा को कार में ले जाकर आरोपित ने दुष्कर्म किया था. छात्रा के परिजन ने तुर्की थाना में शिकायत की. उसके बाद महिला थाने में प्राथमिकी करायी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

