ePaper

सद्भाव के साथ मनायें दुर्गा पूजा, दूर होंगी समस्याएं : डीएम

24 Sep, 2025 6:34 pm
विज्ञापन
सद्भाव के साथ मनायें दुर्गा पूजा, दूर होंगी समस्याएं : डीएम

रफीगंज ब्लॉक सभागार भवन में दूर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक की गयी

विज्ञापन

रफीगंज. रफीगंज ब्लॉक सभागार भवन में दूर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक की गयी. इसमें पूजा समिति एवं स्थानीय लोगों के साथ डीएम, एसडीओ, एसडीपीओ, बीस सूत्री उपाध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारियों ने भाग लिया. मुखिया अरुण कुमार, युसूफ अली खान, अशोक गुप्ता, संजय योगी, सुनील वर्मा सहित कई लोगों ने पदाधिकारियों से शहरी क्षेत्र में जर्जर सड़क को बनाने, बिजली व्यवस्था को ठीक करने एवं कुछ दिन पूर्व मूर्ति विसर्जन के दौरान शरारती तत्वों द्वारा आपत्तिजनक नारे का वीडियो वायरल के मामले में निर्दोष को बचाने व दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की. डीएम ने कहा कि स्थानीय लोगों ने पूजा को लेकर हो रही समस्या व सड़क पर उभरे गड्ढे की मरम्मत कराने, बिजली तार ठीक करने सहित कई मुद्दा रखे. जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री, अनुमंडलाधिकारी संतन कुमार सिंह, एसडीपीओ-2 चंदन कुमार ने उपस्थित लोगों को आश्वासन दिया कि प्रशासन की ओर से विधि व्यवस्था दुरूस्त रखी जायेगी. शांतिपूर्ण माहौल में पर्व मनाने की अपील की. पूर्व विधायक अशोक सिंह ने कहा कि स्थानीय पूजा समिति द्वारा शिकायत की गयी थी कि थाना में शांति समिति की बैठक में नहीं बुलाया जाता है. पदाधिकारियों से इस समस्या को दूर करने का आग्रह किया गया. जिलाधिकारी ने संबधित विभाग के पदाधिकारियों को कमियां को दूर करने का निर्देश दिया. इस मौके पर बीडीओ उपेंद्र दास, सीओ भारतेंदू सिंह, रफीगंज थानाध्यक्ष शंभू कुमार, पौथु थानाध्यक्ष, शहरी जेई मारुतिनंदन प्रियदर्शी, नगर पंचायत जेई, नगर पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष हरेंद्र कुमार, जदयू प्रखंड अध्यक्ष सह प्रखंड कार्यान्वयन समिति अध्यक्ष सुनिल कुमार वर्मा, भाजपा जिला मंत्री सुबोध कुमार सिंह, भाजपा नगर अध्यक्ष सह प्रखंड कार्यान्वयन समिति उपाध्यक्ष संतोष कुमार साहू, राजद युवा के प्रदेश महासचिव सह विधायक प्रतिनिधि कैफ खान, मुखिया संघ प्रखंड अध्यक्ष बिंदेश्वर कुमार सिंह, उप प्रमुख प्रतिनिधि कमलेश यादव,मुखिया युसूफ अली खान, गुड़िया देवी, विनय प्रसाद, अरुण कुमार, विदाई देवी,मुखिया प्रतिनिधि राजेश कुमार, सरपंच दयानंद प्रसाद दांगी,जदयू नेता कौशल चंद्रवंशी, हम के प्रखंड अध्यक्ष संजय यादव, जिला बीस सूत्री सदस्य ख्वाजा अतीक रजा, वार्ड पार्षद सुबोध कुमार शर्मा, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि माहिद खान, बालगोविंद साहू,संजय योगी, राजीव कुमार सिंह, शंकर शौंडिक,शुभम सिंह, हार्दिक सिंह राजपूत, फहद शाही उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

विज्ञापन
SUDHIR KUMAR SINGH

लेखक के बारे में

By SUDHIR KUMAR SINGH

SUDHIR KUMAR SINGH is a contributor at Prabhat Khabar.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें