Samastipur News:समस्तीपुर: शहर में सुरक्षा के दृष्टकोण से विभिन्न मार्गों में चिन्हित स्थलों पर सीसीटीवी कैमरा स्थापित किया जाएगा. साथ ही पहले से खराब पड़े सीसीटीवी कैमरा की जगह दूसरा कैमरा लगाया जाएगा. इसके लिए निगम प्रशासन के द्वारा पहल की गयी. सर्वेयरों के द्वारा काम प्रारंभ कर दिया गया है. शहर में ताजपुर रोड, मथुरापुर घाट, स्टेशन रोड, पटेल गोलंबर सहित पांच दर्जन प्रमुख स्थलों को चिन्हित किया गया है.
शहर में पांच दर्जन से अधिक स्थलों को किया गया चिन्हित, डेमो के लिए पटेल गोलंबर पर स्थापित किया गया सीसीटीवी कैमरा
सभी प्रमुख स्थलों पर उच्चतम तकनीक वाले पीटीजेड कैमरा यानी पैन टिल्स जूम कैमरा स्थापित किया जाएगा. इसमें पैनिंग, टिल्टिंग और जूमिंग को दूर से नियंत्रित करने,आटो ट्रैकिंग और स्कैनिंग की भी सुविधा है. फिलहाल, आउटसोर्सिग ऐजेंसी के द्वारा एक सीसीटीवी कैमरे को डेमो के लिए पटेल मैदान गोलंबर के समीप एक स्थापित किया गया है. जिसका कंट्रोल यूनिट एनआइसी में स्थापित है. कैमरे की जांच के बाद आगे निगम प्रशासन के द्वारा विभागीय स्तर पर काम को आगे बढ़ाया जाएगा.
शहर में पहले से स्थापित सीसीटीवी कैमरा खराब
वर्ष 2016 में नगर परिषद समस्तीपुर के द्वारा बाजार में सुरक्षा के दृष्टिकोण से प्रमुख मार्गों में चौक चौराहा पर 32 सीसीटीवी कैमरा स्थापित कराया गया था. नगर परिषद प्रशासन द्वारा आउटसोर्सिंग ऐजेंसी दरभंगा के रैंपियन कंपनी को सीसीटीवी कैमरा के अधिष्ठान व देखरेख की जिम्मेदारी दी गयी थी. नगर थाना में सीसीटीवी कैमरा का कंट्रोल यूनिट स्थापित था. इधर, नौ साल में विभागीय उदासीनता और देखरेख के अभाव में सभी सीसीटीवी कैमरा एक एक कर बंद हो गया था.कैमरे की नजर से सुरक्षा के उपाय
शहर के प्रमुख मार्गों में सीसीटीवी कैमरा सुरक्षा के दृष्टकोण से सहायक है. सीसीटीवी कैमरे की नजर से अपराधिक गतिविधियों पर नियंत्रण रहता है. साथ ही चोरी, लूट, हत्या, राहजनी जैसे अन्य घटनाओं में पुलिस को अनुसंधान में मदद मिलती है. सूत्रों के अनुसार शहर में सीसीटीवी कैमरा के लिए पुलिस अधीक्षक और निगम प्रशासन के द्वारा संयुक्त रुप से पहल की गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

