जोगबनी. जोगबनी नगर परिषद क्षेत्र के हल्का कचहरी परिसर में सोमवार को राजस्व महाअभियान के तहत विशेष शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीण व भूमि मालिक पहुंचे. अपने-अपने जमीन संबंधी दस्तावेज जमा किया. इससे जुड़े विभागीय कर्मियों की माने तो इस अभियान का उद्देश्य भूमि कार्यों में पारदर्शिता लाना व लोगों को सुविधा उपलब्ध कराना है ताकि बिना किसी परेशानी के आमजन अपनी जमीन का रिकॉर्ड अपडेट करा सकें. लोगों ने विभाग की इस पहल का स्वागत किया. कहा कि ऐसे शिविर से आम लोगों को काफी सहूलियत मिल रही है. मौके पर राजस्व कर्मचारी हबरारुल होदा भी मौजूद थे. हालांकि, शिविर के दौरान यह भी सामने आया कि जोगबनी नगर परिषद क्षेत्र के विभिन्न मौजों के कई रैयत अब तक जमाबंदी उपलब्ध नहीं होने के कारण परेशान हैं. ग्रामीणों का कहना है कि कई खतियान धारक ऐसे हैं जिन्हें अब तक अपनी भूमि का जमाबंदी उपलब्ध नहीं हो सका है. ऐसे में महाअभियान में शामिल होने के बाद भी उन्हें अपेक्षित सुविधा नहीं मिल सकी है. वहीं ग्रामीणों ने मांग किया कि जमीन संबंधी समस्या को दूर किया जाये ताकि उनकी लंबे समय से चली आ रही समस्या का समाधान हो सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

