संवाददाता, कोलकाता
मंगलवार को हुई बेहद तेज निम्न-दाब वाली बारिश के कारण कोलकाता के कई इलाके अभी भी जलमग्न हैं. इस ””जलमग्न”” शहर में शरीर पर पानी का छींटा पड़ते ही पैदल चलने वाले एक व्यक्ति ने एक कैब चालक को गाड़ी से बाहर निकाला और उसकी पिटाई कर दी. यह घटना रूबी इलाके के निकट टैगोर पार्क इलाके की है.
बताया जा रहा है कि बुधवार सुबह, एक कैब चालक टैगोर पार्क इलाके से कैब लेकर जा रहा था. वहां एक व्यक्ति पानी के किनारे से पैदल जा रहा था.आरोप है कि उसके पास से कार के गुजरते ही उस व्यक्ति के शरीर पर पानी के कुछ छींटे पड़ गये. इससे राहगीर भड़क गया.
कथित तौर पर उसने कैब को रोक कर कैब के चालक को कैब से बाहर निकाला और भीड़-भाड़ वाली सड़क पर उसे जूतों से पीटना शुरू कर दिया. इस पूरी घटना से कैब ड्राइवर पूरी तरह से स्तब्ध रह गया, मारपीट के कारण उसे हल्की चोंटे भी आयी. आसपास के लोग भी माजरा समझ नहीं पाये. इसे लेकर एक वीडियो भी तेजी से वायरल हुआ है, हालांकि बताया जा रहा है कि इस घटना को लेकर स्थानीय थाने में अभी तक कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं करायी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

