संवाददाता, पाकुड़. अमड़ापाड़ा बाजार स्थित शिव-पार्वती मंदिर प्रांगण में शुक्रवार को ब्याहुत कलवार समाज के लोगों ने प्रतिमा स्थापित कर अपने कुल देवता भगवान बलभद्र की पूजा-अर्चना की. इस दौरान पूजा स्थल को आकर्षक ढंग से सजाया गया था. वहीं यजमान के रूप में दीपंकर भगत व उनकी धर्मपत्नी ने भगवान बलभद्र की आराधना दूध, फल, अक्षत, गंगाजल अर्पित कर वैदिक रिति-रिवाज से की. पुरोहित अश्विनी तिवारी ने पूरे विधि-विधान से वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजा सम्पन्न करायी. वहीं, आरती के बाद श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. पूजा के बाद स्थानीय ब्याहुत समाज के सदस्यों ने ब्याहुत परिवार पाकुड़ के अध्यक्ष अशोक भगत, सचिव अशोक भगत, जिप उपाध्यक्ष अशोक भगत, काठीकुंड थाना प्रभारी त्रिपुरारी भगत, गोपीकांदर थाना प्रभारी सुमित भगत को पुष्पगुच्छ एवं अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया. वहीं, स्वजाति समाज के उत्थान के लिए परिचर्चा का भी आयोजन किया गया. इसके बाद सभी लोगों ने स्वरुचि भोज का आनंद लिया. लोगों के बैठने के लिए भव्य पंडाल बनाया गया था. वहीं, महिलाओं के बैठने के लिए कुर्सियां लगाई गई थी. ब्याहुत समाज के बबलू भगत, संजय भगत, उमानाथ प्रसाद, कन्हाई भगत, शैलेन्द्र कुमार ने बताया कि लगातार 20 वर्षों से ब्याहुत कलवार समाज द्वारा भगवान बलभद्र पूजा की जाती है. इसमें अमड़ापाड़ा, बासमती, कुश्चिरा व डुमरचिर के ब्याहुत समाज के हजारों लोग शामिल होते हैं. मौके पर ब्याहुत समाज के सचिव नारायण भगत, ध्रुव भगत, राहुल भगत, उत्तम भगत, मंटू भगत, विनोद भगत, विजय भगत, राजकुमार भगत आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

