संवाददाता, पटना
बीपीएससी सहायक शिक्षा विकास पदाधिकारी (एइडीओ) भर्ती परीक्षा के लिए चार दिनों में दो लाख, 95 हजार 198 आवेदन आये हैं. आवेदन की अंतिम तिथि 26 सितंबर है. 21 सितंबर को 70,106, 22 सितंबर को 65,104, 23 सितंबर को 72,873 व 24 सितंबर को 87,115 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. आयोग ने स्पष्ट किया है कि प्रतिदिन बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों द्वारा आवेदन किये जा रहे हैं. सर्वर पर अस्थायी अधिक लोड होने के कारण कुछ अभ्यर्थियों को असुविधा हुई, बावजूद इसके आवेदन पोर्टल पूरी तरह सुचारु रूप से कार्यरत है. सहायक शिक्षा विकास पदाधिकारी पद के लिए अब तक कुल 7.75 लाख से अधिक ऑनलाइन आवेदन आयोग को प्राप्त हो चुके हैं. आयोग सभी अभ्यर्थियों से आग्रह करता है कि वे संयम बनाये रखें और निर्धारित समय सीमा से पूर्व अपनी आवेदन प्रक्रिया पूरी कर लें. साथ ही सूचित किया जाता है कि ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 26 सितंबर और इस तिथि में किसी भी प्रकार का विस्तार नहीं किया जायेगा.कुल 935 पदों पर होगी बहाली
इस भर्ती के माध्यम से बिहार के शिक्षा विभाग में सहायक शिक्षा विकास पदाधिकारी कुल 935 पदों को भरा जायेगा, जिनमें अनारक्षित श्रेणी के 374, इडब्ल्यूएस के 93, एससी के 150, एसटी के 10, ओबीसी के 168, बीसी के 112 और पिछड़े वर्ग की महिलाओं के 28 पद शामिल हैं.
तिथि: प्राप्त आवेदन की संख्या
21 सितंबर : 70,106
22 सितंबर : 65,10423 सितंबर : 72,873
24 सितंबर : 87,115डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

