बरियारपुर बरियारपुर थाना क्षेत्र के ईटहरी पंचायत अंतर्गत कल्याण टोला गांव में गुरुवार को दुर्गा पूजा का त्योहार मातम में बदल गया. मामला यह है कि कल्याण टोला गांव निवासी दिलीप मंडल का 14 वर्षीय पुत्र शिवांशु कुमार अपने दोस्तों के साथ नदी में स्नान करने गया था. जहां वह गहरे पानी में चला गया और डूबने से उसकी मौत हो गई. माैत के बाद परिजनों में चीख पुकार मच गयी. बताया जाता है कि शिवांश कुमार कल्याण टोला के जियो ईंट भट्ठा के समीप नदी में स्नान करने के लिए गया हुआ था. स्नान करने के दौरान ही वह गहरे पानी में चला गया और डूब गया. शिवांश के डूबने की खबर मिलते ही परिजन व आसपास के ग्रामीण पहुंचे और नदी में उसकी खोजबीन करने लगे. लगभग दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद शिवांश का शव नदी से बाहर निकाला गया. शव निकलते ही परिजनों में चीख पुकार मच गई. वहीं ग्रामीणों की भी आंखें नम हो गई. बालक की मौत से दुर्गा पूजा का त्योहार मातम में बदल गया. मृतक तीन भाइयों में दूसरे स्थान पर था. वहीं घटना की सूचना पाते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और बालक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

