निजी अस्पताल की तर्ज पर सुविधा उपलब्ध कराने की कवायद शुरू प्रतिनिधि, गढ़वा सदर अस्पताल में अब हड्डी की सर्जरी की सुविधा उपलब्ध हो गयी है. पहले हड्डी से जुड़ी गंभीर समस्याओं के लिए मरीजों को दूसरे अस्पतालों या शहरों का रुख करना पड़ता था, लेकिन अब यह सुविधा गढ़वा सदर अस्पताल में ही मिलेगी. इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. गढ़वा के सिविल सर्जन डॉ जान एफ केनेडी ने बताया कि अस्पताल में हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ राजेश मालवा की पदस्थापना की गयी है. वे ऑर्थोपेडिक्स विभाग में अपनी सेवाएं देंगे. प्रयास यह है कि सदर अस्पताल के वार्ड को प्राइवेट अस्पताल की तर्ज पर सुव्यवस्थित किया जाये और विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवा भी उपलब्ध हो. इसके लिए विभाग ने आवश्यक साधन-संसाधन उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है. आयुष्मान योजना के तहत होगी सर्जरी सिविल सर्जन ने बताया कि हड्डी विभाग (ऑर्थोपेडिक्स) में सर्जरी आयुष्मान योजना के तहत की जायेगी. साथ ही जिन मरीजों के पास आयुष्मान कार्ड नहीं है, वे भी इस सुविधा का लाभ ले सकेंगे. आयुष्मान मरीजों के लिए अलग से वार्ड भी बनाया जा रहा है, ताकि उन्हें बेहतर इलाज के साथ अतिरिक्त सुविधा भी मिल सके. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में अस्पताल की व्यवस्था में और सुधार होगा. लक्ष्य के अनुसार अगले दो-तीन माह में अपेक्षित बदलाव दिखायी देंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

