बोकारो, उपायुक्त विजया जाधव के निर्देश पर मंगलवार को अपर समाहर्ता मुमताज अंसारी ने समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में विस्थापित अप्रेंटिस अभ्यर्थियों, बीएसएल प्रबंधन आदि के साथ मासिक बैठक की. अप्रेंटिस अभ्यर्थियों के प्रतिनिधियों ने कौशल आधारित नियोजन, मेडिकल, आवास एवं 60 वर्ष तक नियोजन की बात रखी. इस पर अपर समाहर्ता ने बीएसएल प्रबंधन को प्रतिमाह 50 अप्रेंटिस अभ्यर्थियों को अनुबंध पर नियोजन सुनिश्चित करने को कहा, जिसमें प्रथम बैच से 20, द्वितीय बैच से 15 व तृतीय बैच से 15 अभ्यर्थी शामिल होंगे. अभ्यर्थियों को वरीयतावार, ट्रेड वार प्राथमिकता दी जाएगी. इस पर बीएसएल प्रबंधन ने सहमति जतायी. उन्हें 30 अप्रैल तक प्रक्रिया को पूरा करने का निर्देश दिया.
वरीय स्तर से मार्गदर्शन प्राप्त करने को पत्राचार करें
वहीं, अभ्यर्थियों द्वारा मेडिकल सेवा एवं आवास के लाभ को लेकर बीएसएल प्रबंधन ने वरीय स्तर से मार्गदर्शन प्राप्त करने की बात कहीं. इस पर अपर समाहर्ता ने उक्त बिंदुओं पर बीएसएल प्रबंधन को वरीय स्तर से मार्गदर्शन प्राप्त करने को पत्राचार करने को कहा. अगली बैठक में इस पर पुनः चर्चा होगी. इसके अलावा कई अन्य बिंदुओं पर भी चर्चा कर बीएसएल प्रबंधन को जरूरी दिशा-निर्देश दिया गया.
ये थे मौजूद
मौके पर चास एसडीओ प्रांजल ढ़ांडा, श्रम अधीक्षक रंजीत कुमार, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह, बीएसएल प्रबंधन की ओर से ईडी-एचआर राजश्री बनर्जी, जीएमएचआरडी मनीष जलाटा, जीएम सिक्यूरिटी आलोक चावला, जीएम-एचआर (ओडी-सीसीएलसी) प्रांजली, डीजीएम (एचआर-सीसीएलसी) सुजय दत्ता,एजीएम इडी-सिक्युरिटी अंजनी कुमार, एजीएम (एचआर-आइआर) एसए हुसैन व प्रबंधक (एचआर-आइआर) उज्जवल कुमार व विस्थापित अप्रेंटिस के प्रतिनिधिगण उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है