Bokaro News : चास नगर निगम के प्रशासक सह अपर नगर आयुक्त संजीव कुमार के निर्देश पर रविवार को नगर निगम की एनफोर्समेंट टीम ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. अभियान चास के धर्मशाला मोड़ से महावीर चौक होते हुए चंद्रा टॉकीज तक चला. इसमें सड़क पर अतिक्रमण कर व्यवसाय करने वाले दर्जनों दुकानें और बेतरतीब खड़े वाहनों को हटाया गया. अभियान का नेतृत्व कर रहे निगम के नगर प्रबंधक अनूप गुंजन टोपनो एवं ललित नीलम लकड़ा ने कहा कि अब निगम की ओर से लगातार अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जायेगा. अतिक्रमण करने वाले सभी दुकानदार को सख्त निर्देश दिया है कि जो भी दुकानदार फिर से सड़क और फुटपाथ का अतिक्रमण करेंगे, उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जायेगी. मौके पर नगर निगम की एनफोर्समेंट टीम के सदस्य प्रवीण कुमार, मनीष हाजरा, शैलेश कुमार, बंटी पाठक, शिव शंकर सिन्हा, संतोष कुमार सिंह सहित अन्य शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है