8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भूकंपरोधी भवन निर्माण के लिए सैद्धांतिक पक्ष से अवगत हुए राजमिस्त्री

बौंसी. भूकंप जैसी प्राकृतिक आपदाओं से होने वाले जान-माल के नुकसान को कम करने के उद्देश्य से भूकंपरोधी भवन निर्माण को बढ़ावा देने के लिए 10 दिवसीय आरपीएल (रिकॉग्निशन ऑफ

बौंसी. भूकंप जैसी प्राकृतिक आपदाओं से होने वाले जान-माल के नुकसान को कम करने के उद्देश्य से भूकंपरोधी भवन निर्माण को बढ़ावा देने के लिए 10 दिवसीय आरपीएल (रिकॉग्निशन ऑफ प्रायर लर्निंग) प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. प्रखंड सभागार में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ अंचलाधिकारी कुमार रवि और केंद्र प्रबंधक राजेश कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. मालूम हो कि 10 दिवसीय कार्यक्रम का प्रशिक्षण बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण बिहार सरकार के तत्वाधान में भावसर फाउंडेशन संस्था द्वारा संचालित किया जा रहा है. कार्यक्रम के तहत तीस राज मिस्त्रियों को भूकंपरोधी भवन निर्माण से जुड़ी सैद्धांतिक एवं व्यावहारिक जानकारी दी जायेगी. प्रशिक्षण के माध्यम से भूकंपरोधी संरचनात्मक मानकों, सही सामग्री के उपयोग, नींब की मजबूती, कॉलम बीम की सही डिजाइन, लिंटेल बैंड, सीस्मिक बैंड तथा गुणवत्तापूर्ण निर्माण पद्धतियों का व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया जायेगा. प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रतिभागियों को सैद्धांतिक जानकारी के साथ-साथ डेमो और प्रैक्टिकल सेशन भी कराये जायेंगे, ताकि वे सीखी गई तकनीकों को वास्तविक निर्माण कार्यों में प्रभावी ढंग से लागू कर सकें. प्रशिक्षण के समापन पर सफल प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र भी प्रदान किये जायेंगे, जिससे उन्हें रोजगार के बेहतर अवसर मिल सकेंगे. इसके पूर्व संस्था की ओर से प्रशिक्षक अजीत कुमार द्विवेदी के द्वारा सीओ को पुष्प गुच्छ से सम्मानित किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीओ ने प्रतिभागियों को प्रशिक्षण के महत्व से अवगत कराते हुए सफल प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए शुभकामनाएं दी. कार्यक्रम में केंद्र प्रबंधक राजेश कुमार एवं सुपरवाइज़र राकेश मंडल सहित अन्य मौजूद थे. प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों को इंडक्शन किट, प्रतिभागी पुस्तिका एवं टूल किट प्रदान की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel