बोकारो, सेक्टर चार स्थित एमजीएम हायर सेकेंडरी स्कूल परिसर में दिशोम गुरु शिबू सोरेन की स्मृति में चल रही तीन दिवसीय 13वीं झारखंड राज्य सब-जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता के बालक वर्ग में धनबाद व बालिका वर्ग में साहेबगंज की टीम चैंपियन बनी. बोकारो जिला प्रशासन व कबड्डी एसोसिएशन ऑफ झारखंड की ओर से आयोजित प्रतियोगिता के तीसरे दिन शुक्रवार को हुए बालक वर्ग के फाइनल मैच में धनबाद की टीम (53 अंक) ने चतरा की टीम (34 अंक) हरा दिया. वहीं, कोडरमा और हजारीबाग की टीम तृतीय स्थान पर रहा. जबकि बालिका वर्ग के फाइनल मुकाबले में साहेबगंज की टीम (43 अंक) ने बोकारो की टीम (35 अंक) को पराजित किया. वहीं देवघर व चतरा की टीम तृतीय स्थान पर रही. कबड्डी में बेस्ट रेडर बालक वर्ग में धनबाद के कृष्ण मृदुल और बेस्ट कैचर गढ़वा के अंकुश को मिला. जबकि बेस्ट रेडर बालिका वर्ग में साहेबगंज की पूजा एक्का और बेस्ट कैचर बोकारो की सोनाली राज को मिला. इस प्रतियोगिता में राज्य के विभिन्न जिलों से कुल 43 टीमें (21 महिला व 22 पुरुष) शामिल हुईं. खिलाड़ियों ने उत्साह पूर्वक अपनी टीमों का प्रतिनिधित्व किया. मौके पर मुख्य अतिथि एसपी हरविंदर सिंह, विशिष्ट अतिथि एआरएम बोकारो विनीत कुमार, जिला खेल पदाधिकारी हेमलता बून, कबड्डी एसोसिएशन ऑफ झारखंड के अध्यक्ष विपिन कुमार, बोकारो जिला कबड्डी संघ के अध्यक्ष गोपाल ठाकुर, सचिव मुकेश कुमार, समाजसेवी सीके ठाकुर, नवनीत कुमार सोनू सहित अन्य खेल प्रेमी मौजूद थे. अतिथियों ने कहा कि कबड्डी हमें संघर्ष और आत्मविश्वास की सीख देती है. कहा कि खेल केवल प्रतिस्पर्धा का माध्यम नहीं, बल्कि एकता, अनुशासन और आत्मबल का प्रतीक है. जब युवा खेलेंगे, तभी राष्ट्र आगे बढ़ेगा. कबड्डी का खेल के माध्यम से कई उपलब्धियां हासिल कर खिलाड़ी अपने जिले, राज्य और देश का नाम रोशन कर सकते हैं. सभी अतिथियों ने दिशोम गुरु शिबू सोरेन को नमन किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

