बोकारो, बोकारो स्टील प्लांट (बीएसएल) सहित स्टील अथारिटी आफ इंडिया लिमिटेड (सेल) के अधिकारियों पर धनतेरस में धन वर्षा हुई है. बीएसएल अधिकारियों के खाते में शुक्रवार की देर शाम 50 हजार से लेकर 05 लाख रुपये तक आये. सेल प्रबंधन की ओर से सत्र 2023-24 के प्रदर्शन आधारित बोनस (पीआरपी) का भुगतान कर दिया गया है. इससे बीएसएल के 2300 सहित सेल के लगभग 10 हजार अधिकारी लाभान्वित होंगे. डायरेक्टर स्तर के अधिकारियों को 07 लाख रुपये तक पीआरपी का भुगतान किया गया है. सेल चेयरमैन अमरेंदु प्रकाश को करीब 08 लाख रुपये तक पीआरपी मिला है. इडी स्तर के अधिकारियों को 5.50 लाख रुपये और सीजीएम स्तर के अधिकारियों को करीब 4.50 लाख रुपये तक मिला है. वहीं, जनरल मैनेजर स्तर के अधिकारियों के खाते में करीब 04 लाख के आसपास भुगतान किया गया है. इससे अधिकारियों में हर्ष है.
पीआरपी का पैसा एकमुश्त मिला, पिछली बार दो पार्ट में भुगतान किया गया था
एजीएम स्तर पर सवा लाख व डीजीएम को करीब 02 लाख रुपये मिला है. यह पीआरपी बिफोर टैक्स है. आने वाली सैलरी से टैक्स काट लिया जाएगा. खास बात यह है कि इस बार पीआरपी का पैसा एकमुश्त दिया गया है, जबकि पिछली बार दो पार्ट में पीआरपी का भुगतान किया गया था. कंपनी और अधिकारी के प्रदर्शन के आधार पर पीआरपी का निर्धारण किया जाता है. गोपनीय चरित्र विवरणी में मिले अंक के आधार पर हरेक ग्रेड के अधिकारी की पीआरपी की राशि की गणना की जाती है. इस बार करीब 165 करोड़ रुपए का भुगतान किया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार इस बार प्रॉफिट का 05 प्रतिशत भुगतान किया गया है. अगली बार यह राशि 03 प्रतिशत होगा.
बोकारो स्टील ऑफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष एके सिंह ने कहा कि अधिकारियों के पीआरपी भुगतान पर सेल प्रबंधन को धन्यवाद. इससे बीएसएल सहित पूरे सेल के अधिकारियों का मनोबल बढ़ेगा. इसका असर उत्पादन व उत्पादकता पर सकारात्मक पड़ेगा. सेल पबंधन सत्र 2024-25 के पीआरपी भुगतान पर भी जल्द निर्णय ले.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

