सीबीएसइ : 17 फरवरी से होंगी 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएंएजेंसियां, नयी दिल्लीकेंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसइ) ने 2026 की बोर्ड परीक्षाओं की संभावित तिथि घोषित कर दी है. कक्षा 10 और 12 की परीक्षाएं 17 फरवरी 2026 से शुरू होंगी. परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज के अनुसार, कक्षा 10 की परीक्षा पहली बार एक ही सत्र में दो बार आयोजित होगी. पहला चरण 17 फरवरी से छह मार्च और दूसरा चरण 15 मई से एक जून के बीच होगा. मई वाला सत्र ऐच्छिक होगा, जिसमें वे छात्र शामिल हो सकेंगे जो अपने अंकों में सुधार करना चाहते हैं. सीबीएसइ ने स्पष्ट किया है कि इस बार अलग से पूरक परीक्षा नहीं होगी. मई में आयोजित दूसरी परीक्षा ही पूरक के रूप में कार्य करेगी और दोनों में से सर्वश्रेष्ठ अंक मान्य होंगे. कक्षा 12 की परीक्षाएं 17 फरवरी से नौ अप्रैल 2026 तक चलेंगी. मूल्यांकन प्रक्रिया हर विषय की परीक्षा के 10 दिन बाद शुरू होगी और 12 दिनों में पूरी कर ली जायेगी. उदाहरणस्वरूप, यदि कक्षा 12 की भौतिकी परीक्षा 20 फरवरी को है, तो मूल्यांकन तीन मार्च से 15 मार्च तक चलेगा. भारत सहित 26 अन्य देशों में 45 लाख छात्र, 204 विषयों की परीक्षा में भाग लेंगे.
परीक्षाएं एक नजर में : कक्षा 10
पहला चरण17 फरवरी – 6 मार्चदूसरा चरण15 मई – 1 जूनदोनों परीक्षाओं में सर्वश्रेष्ठ अंक मान्य होंगे, पूरक परीक्षा नहीं होगी
कक्षा 12
परीक्षा17 फरवरी – 9 अप्रैल मूल्यांकन प्रक्रिया परीक्षा के 10 दिन बाद से, 12 दिन में समाप्तअनुमानित छात्र45 लाखविषयों की संख्या204डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

