20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रेलवे अस्पताल में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का किया गया आयोजन

स्वास्थ्य नारी, सशक्त परिवार अभियान के तहत शुक्रवार को पूर्व रेलवे मुख्य अस्पताल जमालपुर में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया.

जमालपुर. स्वास्थ्य नारी, सशक्त परिवार अभियान के तहत शुक्रवार को पूर्व रेलवे मुख्य अस्पताल जमालपुर में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. अध्यक्षता अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ अजय कुमार ने की. कार्यक्रम का फीता काटकर उद्घाटन सहायक मुख्य चिकित्सा अधीक्षक प्रशासन डॉ जेके प्रसाद ने किया. रेड क्रॉस सोसाइटी शाखा मुंगेर के अध्यक्ष डॉ सुधीर कुमार ने कहा कि 20 से 40 वर्ष तक के स्वस्थ व्यक्ति प्रत्येक 3 महीना पर एक बार रक्तदान कर सकते हैं. रक्तदान करने से रक्तचाप की बीमारी से लोगों को मुक्ति मिलती है. इतना ही नहीं हृदय संबंधी कोई बीमारी भी नहीं होती है. उन्होंने कहा कि स्वैच्छिक रक्तदान के लिए युवाओं को जागरूक करने की आवश्यकता है. मुंगेर रक्त अधिकोष के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ फैजुद्दीन ने बताया कि स्वास्थ्य नारी, सशक्त परिवार अभियान के तहत स्वैच्छिक रक्तदान में 6 रक्तवीरों ने रक्तदान किया. मौके पर एसीएमएस सह स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के इंचार्ज डॉक्टर आई चटर्जी, चिकित्सक डॉक्टर जीएस दास, ब्लड बैंक के सिनियर टेक्नीशियन संजय कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel