कुंडहित. पेंशनर समाज की ओर से प्रखंड परिसर स्थित एल्डर्स क्लब, कुंडहित में शिक्षक दिवस मनाया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला परिषद सदस्या रीना मंडल, प्रमुख राम किशोर मुर्मू, थाना प्रभारी प्रदीप कुमार, पूर्व जिप सदस्य भजहरि मंडल उपस्थित रहे. इस अवसर पर प्रखंड के मैट्रिक और इंटर के 4 टॉपर छात्र-छात्राओं को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. 75 वर्ष पूर्ण करने वाले एवं अधिक समय पूर्व सेवानिवृत्त हुए शिक्षकों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया. साथ ही जेपीएससी में उत्तीर्ण हुए क्षेत्र के दो छात्र साजेन मरांडी एवं तन्मय महतो को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया. मुख्य अतिथि थाना प्रभारी प्रदीप कुमार ने कहा कि ऐसे आयोजनों से छात्रों का मनोबल बढ़ता है और उन्हें आगे भी अच्छा करने की प्रेरणा मिलती है. शिक्षक समाज के सच्चे निर्माता होते हैं. कार्यक्रम के दौरान पेंशनर समाज के शिक्षकों ने डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जीवनी और शिक्षक दिवस के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला. मौके पर गीत-संगीत का भी आयोजन किया गया, जिससे समारोह का माहौल और अधिक आनंदमय हो गया. मंच का संचालन स्वपन कुमार पातर ने किया. मौके पर एल्डर्स क्लब के अध्यक्ष मिहिर कुमार पान, उपाध्यक्ष मानिक चंद्र लोह, सुकदेव माजि, अजीत कुमार घोष, रंजीत सिंह, सुबल दत्त सहित दर्जनों पेंशनर समाज के लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

