दुमका. नगर थाना के पास स्थापित स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा प्रतिमा के सिर पर चप्पल रखे जाने के मामले में भाजपाइयों ने आक्रोश जताया है. इस घटना की निंदा की है. जिला अध्यक्ष गौरवकांत ने कहा कि स्वामी विवेकानंद जैसे महापुरुष, जिन्होंने राष्ट्र निर्माण और युवाओं के उत्थान के लिए अपना जीवन समर्पित किया, उनकी प्रतिमा का अपमान किसी भी कीमत पर सहन नहीं किया जायेगा. यह कृत्य दुमका की सामाजिक समरसता को तोड़ने की साजिश है. जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर दोषियों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग की. ज्ञापन सौंपने में प्रदेश समिति सदस्य निवास मंडल, पिंटू साह, गुंजन मरांडी, विवेकानंद राय, नवल किस्कू, मृणाल मिश्रा, दिनेश सिंह, ओम केसरी, दीप्तांशु कोचगवे, अमन राज, रामकृष्ण हेंब्रम मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

