उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के आवास पर 26 जिलाें की कोर कमेटी की हुई बैठक संवाददाता, पटना बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने संगठनात्मक तैयारी को चरम पर पहुंचाने के लिए गुरुवार को उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के आवास पर 26 जिलाें की कोर कमेटी की बैठक आयोजित की. इसमें विधानसभा क्षेत्रों के सकारात्मक और नकारात्मक पहलुओं का विस्तृत विश्लेषण किया गया, भाजपा के जिला कोर ग्रुप ने भावी प्रत्याशियों के नामों पर रायशुमारी का काम गुरुवार को पूरा कर लिया गया. हर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों के नाम और चुनाव रणनीति पर चर्चा हुई. बैठक के बाद एक पूर्व मंत्री ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि बैठक में हर जिले की स्थिति, पिछली बार जीती गयी और हारी हुई सीटों का विश्लेषण किया गया. इसके अलावा सभी प्रत्याशियों के नाम पर मंथन हुआ. उन्होंने कहा कि चुनाव में सभी जातियों के लोगों को टिकट दिया जायेगा और किसी के साथ कोई पक्षपात नहीं होगा. अधिकतर उन प्रत्याशियों को फिर से मैदान में उतारा जायेगा, जो पिछली बार जीत चुके थे, जबकि हारी हुई सीटों के लिए सर्वे रिपोर्ट के आधार पर निर्णय लिया जायेगा. पूर्व मंत्री ने कहा कि भाजपा और जदयू में जहां जिसके प्रत्याशी अच्छे होंगे, उन्हें मैदान में उतारा जायेगा. बैठक में दोनों उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा, प्रदेश अध्यक्ष डाॅ दिलीप जायसवाल, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह,केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे,सांसद डाॅ संजय जायसवाल ,क्षेत्रीय संगठन महामंत्री नागेंद्र नाथ त्रिपाठी, संगठन महामंत्री भीखूभाई दलसानिया आदि मौजूद थे. बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा के जिला कोर ग्रुप ने भावी प्रत्याशियों के नामों पर रायशुमारी का काम गुरुवार को पूरा कर लिया गया. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के सरकारी आवास आयोजित बैठक में दो टीमों में विभाजित प्रदेश कोर ग्रुप ने सभी 52 संगठनात्मक जिलों के प्रत्याशियों की दावेदारी पर गहन विचार-विमर्श किया. इस जिम्मेदारी के लिए दो समूह बनाये गये थे. एक समूह में प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल, केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय, उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा, पूर्व अध्यक्ष गोपाल नारायण सिंह आदि थे. दूसरे में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय, संजय जायसवाल, प्रदेश महामंत्री राकेश कुमार और क्षेत्रीय प्रभारी संतोष रंजन राय. अब नामों की सूची प्रदेश और केंद्रीय नेतृत्व को भेजी जायेगी. मुजफ्फरपुर पूर्वी, मुजफ्फरपुर पश्चिमी,सीतामढ़ी, शिवहर, जहानाबाद, गया, औरंगाबाद, अरवल ,नवादा, कैमुर ,रोहतास, बक्सर,भोजपुर, रक्सौल, सीवान पूर्वी, सीवान पश्चिमी, सारण पूर्वी, सारण पश्चिमी, पटना महानगर, पटना ग्रामीण, बाढ,मुंगेर,जमुई, लखीसराय, नालंदा, शेखपुरा.नामों की सूची प्रदेश और केंद्रीय नेतृत्व को भेजी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

