रुन्नीसैदपुर. वोटर अधिकार यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां के लिए राहुल गांधी के सभा मंच से अपशब्द कहे जाने के विरोध में भाजपा कार्यकर्ताओं ने सोमवार को जन – आक्रोश मार्च निकालकर आक्रोश प्रदर्शित किया. बताया गया कि प्रखंड मुख्यालय में निकली इस मार्च में भाजपा के विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता शामिल हुए. पार्टी के विधानसभा प्रभारी अरुण गोप ने कहा कि इंडी गठबंधन की राजनीति लोकतंत्र के साथ-साथ भारतीय संस्कृति की मर्यादा को भी अपमानित करने में लगी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्व मां के खिलाफ जिस तरह के अभद्र शब्दों व गालियों का प्रयोग किया गया, वह राजनीति की नीचता का परिचायक है. इंडी गठबंधन की ओछी और घटिया राजनीति अब देश की जनता के सामने उजागर हो चुकी है. बिहार व बिहारियों को लगातार अपमानित करने वाले एमके स्टालिन व रेवंत रेड्डी को साथ लेकर बिहार में यात्रा करने वाले राहुल गांधी एवं तेजस्वी यादव को वक्त आने पर जनता करारा जवाब देगी. जन- आक्रोश मार्च में पार्टी के विधान सभा संयोजक मनोज कुमार सिंह, मंडल प्रभारी हरे कृष्णा झा, मंडल अध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह, अरुण कुमार गुप्ता, दिलीप कुमार व कामेश्वर राय, पार्टी नेता युगल किशोर गुप्ता, राम दिनेश पंडित, मोहन झा, मुखदेव साह, नरेंद्र सिंह, मदन कुमार, रजनीश चंद्र, संजय सिंह, संतोष कुमार, अजीत कुमार, लालबाबू बैठा, फूलबाबू झा, अजीत कुमार, गौतम कुमार, प्रभु सहनी व सूचित चौधरी समेत अन्य शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

