दरभंगा. भाजपा महिला मोर्चा की जिला इकाई के बैनर तले सोमवार को मां के सम्मान में, बिहार की बेटियां मैदान में विषय पर मौन मार्च निकाला गया. सर्वे ऑफिस आयकर चौराहा से एमआरएम कॉलेज तक मार्च गया. इस दौरान राज्यसभा सांसद सह प्रदेश महिला मोर्चा की अध्यक्ष धर्मशीला गुप्ता के अलावा जिलाध्यक्ष सपना भारती, जिला महामंत्री अनीता कुमारी एवं रीमा कुमारी, उपाध्यक्ष रंजू कुमारी, जयंती देवी, जिला मंत्री जूली देवी, सोनी पूर्वे, पूनम देवी, आरती कुमारी, आकांक्षा रानी, रूपा चौधरी, प्रियंका कुमारी, कोषाध्यक्ष तारा देवी, रामदुलारी देवी सहित बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल थी. इसमें भाजयुमो के जिलाध्यक्ष मुकेश महासेठ की सक्रिय भागीदारी रही.
इस दौरान सांसद गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री की मां के प्रति राहुल-तेजस्वी के मंच से की गई अभद्र टिप्पणी से न केवल दरभंगा, बल्कि संपूर्ण मिथिला की धरती कलंकित हुई है. भारतीय संस्कृति में मातृशक्ति के सम्मान को सर्वोपरि माना गया है और माताओं का अपमान समूचे समाज का अपमान है. कांग्रेस और राजद ने राजनीति की मर्यादा लांघ कर भारतीय संस्कृति को आहत किया है. बिहार की जनता इस अपमान को कभी क्षमा नहीं करेगी. आने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस-राजद गठबंधन को शून्य पर आउट कर देगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

