दो अपराधी गिरफ्तार, चोरी की बाइक और अवैध हथियार बरामद
रानीगंज. रानीगंज पुलिस ने बाइक चोरी के दो मामलों का सफलतापूर्वक पर्दाफाश करते हुए दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी हुई दो मोटरसाइकिल, एक अवैध आग्नेयास्त्र और तीन कारतूस बरामद किये हैं.जून और अगस्त में हुई थीं घटनाएं
पहली घटना 26 जून को रानीसायर मोड़ पर हुई थी, जब एक व्यक्ति की बाइक चोरी हो गयी थी. इस संबंध में पंजाबी मोड़ फांड़ी में शिकायत दर्ज करायी गयी थी. इसके बाद 18 अगस्त को रामबागान मोड़ स्थित एसबीआइ एटीएम के पास से एक और बाइक चोरी हो गयी. लगातार घटनाओं के बाद पुलिस ने जांच तेज की.सीसीटीवी और निगरानी से मिली सफलता
पुलिस ने दोनों मामलों की जांच के दौरान विभिन्न स्थानों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और विशेष निगरानी टीम से मिले इनपुट के आधार पर कार्रवाई की. 21 अगस्त की रात रानीगंज के 5 नंबर शीतल दास कोलियरी इलाके में हनुमान मंदिर के पास से 23 वर्षीय राकेश सिंह और उसके साथी बबलू रजक को गिरफ्तार किया गया.पूछताछ में हुआ बड़ा खुलासा
गिरफ्तारी के बाद दोनों को 22 अगस्त को आसनसोल जिला अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें 5 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया. गहन पूछताछ के दौरान पुलिस ने 30 अगस्त की रात शीतल दास इलाके के एक परित्यक्त खदान आवास से चोरी की गयी दोनों बाइकें बरामद कीं. इसके अलावा, पास के एक ईंट भट्ठे के गुमटी से एक अवैध आग्नेयास्त्र और तीन कारतूस भी जब्त किये गये. इनमें से एक कारतूस राकेश सिंह और दो कारतूस बबलू रजक के पास से मिले.अदालत में पेश, जांच जारी
पुलिस ने रविवार को दोनों आरोपियों को दोबारा आसनसोल जिला अदालत में पेश किया. साथ ही यह जांच भी जारी है कि क्या यह गिरोह अन्य आपराधिक गतिविधियों में शामिल था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

