मैनाटांड़. बभनौली गांव के पास हाईवे सड़क पर रविवार की देर शाम को एक तेज अनियंत्रित बाइक सवार ने सड़क किनारे खड़े पशुपालक बंसी यादव ( 75 वर्ष) को ठोकर मार दी. सड़क सुनसान का फायदा उठाकर बाइक सवार नेपाल की तरफ भागने में सफल रहा. ठोकर लगने से सड़क पर गिरे बभनौली निवासी बंसी यादव परिजनों और ग्रामीणों ने आनन-फानन में उठाकर इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए चिकित्सकों ने घायल बंसी यादव को रेफर कर दिया. गंभीर रूप से घायल बंसी यादव को जीएमसीएच ले जाने के दौरान रास्ते में ही उनकी मौत हो गयी. मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. परिवार के लोग रोते बिलखते रहे. वहीं सोमवार की सुबह बंसी यादव का अंतिम संस्कार कर दिया. मृतक के परिजन बाइक सवार की पता लगाने में जुटे है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

