13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बीएड प्रवेश परीक्षा की संशोधित आंसर-की जारी

विवि जल्द जारी करेगा परिणाम

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

बीआरएबीयू में आयोजित चार वर्षीय बीएड प्रवेश परीक्षा को लेकर बड़ी खबर है. विवि की समिति ने जारी की गयी प्रारंभिक आंसर-की पर

विवि जल्द जारी करेगा परिणाम

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

बीआरएबीयू में आयोजित चार वर्षीय बीएड प्रवेश परीक्षा को लेकर बड़ी खबर है. विवि की समिति ने जारी की गयी प्रारंभिक आंसर-की पर छात्रों द्वारा दर्ज आपत्तियों पर निर्णय लिया है. छात्रों ने सात प्रश्नों पर आपत्ति दर्ज करायी थी. इसमें छह प्रश्न सही साबित हुए हैं. प्राॅक्टर सह नोडल पदाधिकारी प्रो बीएस राय ने बताया कि समिति की अनुशंसा के आधार पर चार प्रश्नों के विकल्प बदले गये हैं, जबकि दो प्रश्नों के लिए सभी विद्यार्थियों को पूरे अंक दिये जाएंगे. केवल एक प्रश्न पर की गयी आपत्ति को समिति ने खारिज कर दिया है. विवि की वेबसाइट पर अब जल्द ही संशोधित आंसर-की अपलोड की जायेगी.

7 से 18 नवंबर तक रजिस्ट्रेशन

प्रो राय ने बताया कि प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट एक-दो दिनों में जारी कर देंगे. उत्तीर्ण होनेवाले विद्यार्थियों के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू होगी, जिसकी संभावित तिथि 7 से 18 नवंबर है. विद्यार्थियों को 3,000 का शुल्क (जो नॉन-रिफंडेबल है और नामांकन फीस में समायोजित होगा) जमा कर रजिस्ट्रेशन कराना होगा. इसके बाद, 26 नवंबर से डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (दस्तावेज सत्यापन) की प्रक्रिया शुरू होगी, जिसके साथ ही नामांकन प्रक्रिया भी पूरी किए जाने की संभावना है.

:::::::::::::::::::::::::::

20 से एलएलएम सेमेस्टर टू की परीक्षा

मुजफ्फरपुर.

एलएलएम सेमेस्टर टू की परीक्षा 20 नवंबर से विवि के अंग्रेजी पीजी डिपार्टमेंट में होगी. पहले दिन लॉ एंड जस्टिस इन ए ग्लोबल वर्ल्ड, दूसरे दिन एडमिनिस्ट्रेटिव एक्शन एंड ज्यूडिशियल रिव्यू, तीसरे दिन कंपीटीशन एंड कंज्यूमर प्रोटेक्शन लॉ व चौथे दिन साइबर एंड इन्फॉरमेशन टेक्नोलॉजी लॉ की परीक्षा होनी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel