16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Political news : बिहार के युवा चाहते हैं बदलाव : दीपिका पांडेय

झारखंड की ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री दीपिका पांडेय सिंह वोट अधिकार यात्रा के समापन समारोह में शामिल होने पटना पहुंचीं.

रांची.

झारखंड की ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री दीपिका पांडेय सिंह वोट अधिकार यात्रा के समापन समारोह में शामिल होने पटना पहुंचीं. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पूरे बिहार के युवाओं में इस यात्रा को लेकर जबरदस्त उत्साह है. यह साफ संकेत है कि बिहार बदलाव चाहता है. यह बदलाव केवल महागठबंधन की सरकार ही ला सकती है. भाजपा की पूरी राजनीति झूठ और फरेब पर आधारित है. कांग्रेस पार्टी का संस्कार कभी भी किसी को गाली देने का नहीं रहा. भाजपा झूठ और प्रपंच के जरिये जनता को गुमराह करना चाहती है, लेकिन बिहार की जनता अब सच्चाई जान चुकी है.

कांग्रेस ने सात जिलों में पर्यवेक्षक की नियुक्ति की

रांची.

संगठन सृजन कार्यक्रम के तहत प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने जिलाध्यक्षों के चयन प्रक्रिया का नेतृत्व करने के लिए सात जिलों में पर्यवेक्षक की नियुक्ति की है. ये सभी पर्यवेक्षक एआइसीसी द्वारा नियुक्त किये गये पर्यवेक्षक के साथ मिलकर जिलाध्यक्ष चयन की प्रक्रिया का नेतृत्व करेंगे. सिमडेगा में डॉ अजय नाथ शाहदेव, पलामू में शशि भूषण राय, धनबाद में डॉ एम तौसीफ, सरायकेला खरसावां में सुरेंद्र सिंह, गढ़वा में चंद्रशेखर शुक्ला, खूंटी में बॉबी भगत व रांची महानगर में मनोज सहाय पिंकू को जिला पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है. नवनियुक्त पर्यवेक्षकों ने प्रदेश प्रभारी के राजू, सह प्रभारी डॉ सिरिबेला प्रसाद, प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश व विधायक दल के नेता प्रदीप यादव का आभार व्यक्त किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel