मधेपुरा. मधेपुरा कॉलेज मधेपुरा के एनसीसी कैडेट्स द्वारा शनिवार को बिहार दिवस मनाया गया. मौके पर महाविद्यालय के एनसीसी कैडेट्स द्वारा जागरूकता रैली भी निकली गयी. महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ पूनम यादव ने कहा कि बिहार दिवस, पूरे बिहार के लिए गर्व का दिन है. बिहार अपनी विरासत, परंपरा व संस्कृति के लिए विश्वभर में प्रसिद्ध है. बंगाल प्रांत से अलग होकर बिहार ने एक स्वतंत्र पहचान बनायी और निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर है. एनसीसी पदाधिकारी सह बीएनएमयू के सिंडीकेट सदस्य मेजर गौतम कुमार ने कहा कि बिहारी होने का गर्व इसलिए है कि जिस समय में लोग ऑक्सफोर्ड व कैंब्रिज यूनिवर्सिटी की कल्पना नहीं करते थे, उस दौर में बिहार दुनिया के लिए शिक्षा का केंद्र था. उन्होंने कहा कि कभी इसी बिहार की भूमि से अखंड भारत के साम्राज्य का निर्माण हुआ था. हमने अपने यहां विश्वविद्यालय में दुनिया भर के विद्वानों का आतिथ्य किया है. उन्होंने कहा कि इस राज्य ने नालंदा विश्वविद्यालय से लेकर छठ पूजा तक, मधुबनी चित्रकला से लेकर मखाने तक भारत की संस्कृति को समृद्ध किया है. यह दिन सिर्फ बिहारियों के लिए ही नहीं, बल्कि पूरे भारत के लिए गर्व का दिन है. बिहार सिर्फ एक राज्य नहीं, बल्कि संस्कृति, कला, इतिहास व परंपरा की जीती-जागती मिसाल है. मौके पर कैडेट्स विकास कुमार, निर्मला कुमारी, सोनी कुमारी, अमरदीप, अनुराग, अंशु कुमारी, अनु कुमारी, अनुराग, सोनी कुमारी, प्रीति यादव आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है